आर्ट फेस्ट में बच्चों ने अतिथियों का मोह लिया मन, ग्रीन हाउस प्रथम तो येलो हाउस द्वितीय
नगर के हेब्रोन मिशन स्कूल में शनिवार को आर्ट फेस्ट का आयोजन किया गया.
सांस्कृतिक प्रस्तुति से बच्चों ने आर्ट फेस्ट को बनाया यादगार
हवेली खड़गपुर. नगर के हेब्रोन मिशन स्कूल में शनिवार को आर्ट फेस्ट का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य पीसी प्रसाद एवं शिक्षकों ने फीता काटकर किया. इसके उपरांत स्कूली छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी.कार्यक्रम में ब्लू हाउस, रेड हाउस, ग्रीन हाउस एवं येलो हाउस के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. इन हाउस के किड्स, सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के बच्चों ने एकल गायन, समूह गीत, नृत्य और समूह नृत्य के साथ भाषण, नाटक, गायन, मिमिक्री सहित अन्य विधाओं में अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा का दम दिखाया. वहीं अभिभावकों ने बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति पर तालियां बजाकर उनके हौसले की अफजाई की. निर्णायक मंडली के सदस्यों ने बच्चों की उत्कृष्ट सांस्कृतिक प्रस्तुति पर अंक बांटे. ग्रीन हाउस 51 अंक प्राप्त कर प्रथम, एलो हाउस 41 अंक प्राप्त कर द्वितीय, ब्लू हाउस 40 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे. जबकि रेड हाउस 34 अंक प्राप्त कर चौथे स्थान पर रहे. मौके पर अनु प्रसाद, दीपक कुमार, विनय कुमार, शिशिर झा सहित विद्यालय परिवार के सदस्य एवं अभिभावक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
