100 मीटर दौड़ में चांदनी व मनीष ने मारी बाजी

100 मीटर दौड़ में चांदनी व मनीष ने मारी बाजी

By ANAND KUMAR | December 10, 2025 10:14 PM

हेब्रोन मिशन स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हवेली खड़गपुर. नगर के हेब्रोन मिशन स्कूल में बुधवार को तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य सह निदेशक पीसी प्रसाद, प्रसिद्ध चिकित्सक डाॅ बीडी सिंह, एसएसबी के रंजीत कुमार, नंदकिशोर चौधरी, नीरज कुमार, दीपक कुमार, अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से मशाल प्रज्जवलित कर किया. प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने दम दिखाया. पहले दिन की प्रतियोगिता में बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ में ग्रीन हाउस के मनीष सोरेन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. येलो हाउस के प्रियांशु कुमार द्वितीय व रेड हाउस के भवेश राज तीसरे स्थान पर रहे. बालिका वर्ग के 100 मीटर दौड़ में ग्रीन हाउस की चांदनी प्रथम, रेड हाउस की जीविका कुमारी द्वितीय व ब्लू हाउस की खुशी कुमारी तीसरे स्थान पर रही. खेलकूद प्रतियोगिता में टग ऑफ वार, स्पून रेस, शॉट पुट, लंबी कूद, ऊंची कूद समेत अन्य स्पर्धा का भी आयोजन हुआ. प्रतियोगिता को लेकर प्रतिभागी छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह देखने को मिला. मौके पर अनु प्रसाद, अशोक प्रसाद, दीपक कुमार, शिशिर कुमार झा सहित विद्यालय परिवार के सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है