वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में ब्लू हाउस का रहा दबदबा, दूसरे स्थान पर ग्रीन हाउस

नगर के हेब्रोन मिशन स्कूल में चल रहे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन शुक्रवार को प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने खूब पसीना बहाया.

By ANAND KUMAR | December 12, 2025 7:15 PM

हवेली खड़गपुर. नगर के हेब्रोन मिशन स्कूल में चल रहे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन शुक्रवार को प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने खूब पसीना बहाया. उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय देते हुए सीनियर बालक और बालिका वर्ग के प्रतिभागियों ने विभिन्न खेल स्पर्धा में बेहतरीन प्रदर्शन किया. सीनियर बालक और बालिका वर्ग के शॉट पुट, कैंडिल रेस, पुश अप्स, मार्बल इन स्पून रेस, स्किपिंग, किड्स के बीच 50 मीटर रेस, जूनियर गर्ल्स की नीडल रेस, जूनियर बालिका वर्ग में निडिल रेस, जूनियर बालक और बालिका वर्ग के बीच टग ऑफ वार और सीनियर बालक के बीच वालीबॉल का आयोजन किया गया. विद्यालय के निदेशक पीसी प्रसाद के मार्गदर्शन में आयोजित खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन हाउसवार अंक तालिका में ब्लू हाउस 62 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहे. वहीं ग्रीन हाउस 60 अंकों के साथ दूसरा तो येलो हाउस 57 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे, जबकि रेड हाउस 51 अंक अर्जित कर चौथा स्थान पर है. खेल के दौरान शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं स्कूली बच्चों ने प्रतिभागियों का तालियां बजाकर उत्साहवर्धन करते रहे. मौके पर अनु प्रसाद, अशोक प्रसाद, दीपक कुमार, विनय कुमार, ममता मिश्रा सहित अन्रू मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है