वाहन के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा रेफर

असरगंज-शंभूगंज मुख्य मार्ग में सोमवार को कॉलेज मोड़ शिव मंदिर के समीप एक अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी.

By ANAND KUMAR | March 17, 2025 7:46 PM

असरगंज. असरगंज-शंभूगंज मुख्य मार्ग में सोमवार को कॉलेज मोड़ शिव मंदिर के समीप एक अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. जबकि बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि सुल्तानगंज प्रखंड अंतर्गत बाथ थाना क्षेत्र के कष्टीकरी गांव निवासी कारू सिंह का 17 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार एवं सुबोध सिंह का पुत्र अंकित अवनीत बाइक से जा रहा था. तभी असरगंज-शंभुगंज मुख्य मार्ग में शिव मंदिर के समीप एक वाहन से बाइक की टक्कर हो गयी. जिससे बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. दोनों जख्मी को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज लाया. जहां चिकित्सक ने गौरव कुमार को मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरा युवक अंकित गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. इधर गौरव के मौत की सूचना मिलते ही परिजन एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण असरगंज पीएचसी पहुंचे और परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. जिससे माहौल गमगीन हो गया. वहीं घटना की सूचना पर असरगंज थाना के अपर थानाध्यक्ष मो. हसीब सदलबल पीएचसी पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है