रेलिंग से टकरायी बाइक, बच्ची की मौत, मां घायल
बेगूसराय से मुंगेर आने के दौरान दूध फैक्ट्री के समीप बाइक हुई दुर्घटनाग्रस्त
मुंगेर. मुंगेर गंगा पुल के एनएच-333बी पर शनिवार की दोपहर बेगूसराय से मुंगेर की ओर आ रही एक बाइक अनियंत्रित होकर हाइवे के किनारे लगे रेलिंग से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इससे बाइक पर बैठी एक 7 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गयी. एनएच पर मौजूद डायल 112 की पुलिस दोनों को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां से घायल मां को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि बाइक चला रहे युवक को भी हल्की चोटें आयी. बेगूसराय के सीतारामपुर निवासी रविशंकर प्रसाद की पत्नी प्रमिला देवी अपने पुत्र गौतम कुमार और 7 वर्षीय पुत्री अमृता कुमारी के साथ बेगूसराय से मुंगेर आ रही थी. बाइक गौतम कुमार चला रहा था. मुंगेर आने के दौरान नंदलालपुर के पास आइटीसी दूध फैक्ट्री के समीप बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे रेलिंग से जा टकराी. इस दुर्घटना में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. जबकि बाइक चला रहा गौतम, प्रमिला देवी और उसकी 7 वर्षीय अमृत दूर जा गिरी. इस बीच सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने तीनों को सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सक ने बच्ची अमृता कुमारी को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल प्रमिला देवी का हाथ फ्रैक्चर होने और सिर में गंभीर चोट होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं आंशिक रूप से घायल गौतम का भी प्राथमिक उपचार किया गया. सूचना पर बेगूसराय से पहुंचे परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया गया. वहीं घटना के संबंध में ट्रैफिक थाना में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
