गाजे-बाजे के साथ निकली बिहुला-विषहरी प्रतिमा विसर्जन शोभा यात्रा

गाजे-बाजे के साथ निकली बिहुला-विषहरी प्रतिमा विसर्जन शोभा यात्रा

By BIRENDRA KUMAR SING | August 20, 2025 12:32 AM

मुंगेर. तीन दिवसीय बिहुला-विषहरी पूजा मंगलवार को शांतिपूर्ण प्रतिमा विसर्जन के साथ संपन्न हो गया. गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. प्रतिमाओं को सोझी घाट पर आरती व पूजन के उपरांत नम आंखों से विदाई देते हुए गंगा में विसर्जित किया. शहर के बड़ी बाजार, मनसरी तल्ले, लल्लू पोखर, गुलजार पोखर, कस्तुरबा वाटर वर्क्स के समीप, मोगल बाजार सहित अन्य स्थानो पर बिहुला-विषहरी पूजा धूमधाम से मनाया गया. मंगलवार को सभी प्रतिमा अपने-अपने स्थान से उठी और ट्रॉली पर प्रतिमाओं को रखा. जिसके बाद पूजा स्थल से प्रतिमा विसर्जन शोभा यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकली. जिसे मुंगेर शहर में भ्रमण कराया गया. भक्ति गीतों पर झूमते हुए श्रद्धालुओं ने बिहुला-विषहरी को विदाई दी. प्रतिमा विसर्जन से पूर्व बड़ी महावीर मंदिर में प्रतिमाओं की आरती हुई. जिसके बाद प्रतिमाओं का विसर्जन सोझी घाट पर किया गया. प्रतिमा का विसर्जन शहर के सोझी घाट पर देर रात तक श्रद्धा पूर्वक किया गया. इस दौरान प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा का पुख्ता इतजाम किया गया था. सभी प्रतिमाओं के साथ पुलिस पदाधिकारी व जवान चल रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है