बिहार बोर्ड ओपन स्कूल परीक्षा में तीन केंद्र पर 855 छात्राएं शामिल
बिहार बोर्ड ओपन स्कूल परीक्षा में तीन केंद्र पर 855 छात्राएं शामिल
मुंगेर. बिहार बोर्ड ओपन स्कूल एग्जामिनेशन के तहत माध्यमिक परीक्षा गुरूवार को जिले के तीन केंद्रों पर ली गयी. जमुई से 855 वैसी बालिकाओं व महिलाएं ने परीक्षा दी, जो स्कूल ड्रॉपआउट या किसी न किसी कारण से अपनी पढ़ाई छोड़ चुकी थी. परीक्षा को लेकर जिले में जिला स्कूल में 372, वाल्मीकि राजनीतिक बालिका हाई स्कूल माधोपुर में 251 व प्लस टू हाई स्कूल नौवागढ़ी 232 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुयी. बताया गया कि इस परीक्षा में वैसे भी बच्चे परीक्षा दे रही है, जो अपने गांव में पहली पीढ़ी है. इस बार मैट्रिक के परीक्षा में शामिल होने आये है. इस दौरान जमुई जिला से जमुई सदर, बरहट, चकाई, गिद्धौर, झाझा, लक्ष्मीपुर के 70 गांवों में 15 से 29 वर्ष की पढ़ाई छोड़ चुकी बच्चियों एवं महिलाओं ने परीक्षा दी. बताया गया कि यह परीक्षा 23 दिसंबर तक आयोजित होगी. प्रतिदिन दो पालियों में परीक्षा ली जा रही है. इसमें प्रथम पाली की परीक्षा 9.30 से अपराह्न 12.45 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2 बजे से 5.15 बजे तक ली जा रही है. गुरूवार को प्रथम पाली में हिंदी विषय की परीक्षा ली गयी. दूसरी पाली में भारतीय संस्कृति एवं विरासत विषय की परीक्षा हुयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
