बंगाली टोला ने मोहनपुर काे 40 रनों से किया पराजित
प्रखंड के खड़िया गांव में केसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में शुक्रवार को बंगाली टोला का मुकाबला मोहनपुर की टीम से हुआ.
बरियारपुर. प्रखंड के खड़िया गांव में केसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में शुक्रवार को बंगाली टोला का मुकाबला मोहनपुर की टीम से हुआ. इस मुकाबले में बंगाली टोला ने मोहनपुर को 40 रनों के अंतर से पराजित कर अपना विजय परचम लहराया. अंपायर अविनाश की अगुआई में टॉस का सिक्का उछाला गया, जो मोहनपुर के पक्ष में आया. तब मोहनपुर टीम के कप्तान अमित ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया और बंगाली टोला के कप्तान गुड्डू को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बंगाली टोला की टीम 14 ओवर में कुल 160 रन का स्कोर खड़ा किया. जिसमें सोनू मैक्सी ने 18 गेंद में चार चौके एवं दो छक्के की मदद से 30 रन एवं बिट्टू ने 20 गेंद पर तीन चौके एवं तीन छक्के की मदद से 32 रन बनाये. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मोहनपुर की टीम 120 रन पर ऑल आउट हो गयी. जिसमें प्रवेश कुमार ने सर्वाधिक 11 गेंद पर 25 रन बनाये, जबकि विपक्षी टीम के गेंदबाज अमृत कुमार ने तीन ओवर में 36 रन देकर चार विकेट चटकाये. ऑल राउंडर प्रदर्शन के लिए अमित कुमार को समाजसेवी पुनीत कुमार ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया. मौके पर रीशु राज, सूरज कुमार, अंकित, सुशांत, नीरू सहित खेलप्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
