बेगूसराय ने भागलपुर को पांच विकेट से पराजित कर विजयी परचम लहराया
प्रखंड के खड़िया गांव में शनिवार को केसीसी खड़िया क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.
दो ओवर में नौ रन देकर पांच विकेट लेने वाले बेगूसराय के अजीत बने मैन ऑफ द मैच
बरियारपुर. प्रखंड के खड़िया गांव में शनिवार को केसीसी खड़िया क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. मैच के मुख्य अतिथि करहरिया दक्षिणी पंचायत के मुखिया संजय कुमार सिंह थे. इस क्रिकेट टूर्नामेंट में भागलपुर, सबौर, बेगूसराय, बहादुरपुर, सुल्तानगंज, मुंगेर सहित कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं.टूर्नामेंट का पहला मैच बेगूसराय बनाम भागलपुर के बीच खेला गया. बेगूसराय टीम के कप्तान निरंजन यादव ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया और भागलपुर की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. भागलपुर की टीम 16 ओवर के मैच में 11 ओवर में ही 58 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. टीम की ओर से रोशन कुमार ने एक चौका एवं एक छक्का की मदद से सर्वाधिक 14 रन बनाये. वहीं बेगूसराय टीम के गेंदबाज अजित कुमार ने दो ओवर में पांच विकेट चटकाये, जबकि राजीव ठाकुर ने तीन ओवर में दो विकेट झटके. जवाब में खेलने उतरी बेगूसराय की टीम आठ ओवर में पांच विकेट खोकर जीत के लिए 59 रन बना लिया. जिसमें राजीव ठाकुर ने तीन छक्का एवं दो चौका की मदद से सर्वाधिक 28 रन बनाये. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेगूसराय टीम के अजीत कुमार को दिया गया. जिन्होंने दो ओवर में नौ रन देकर पांच विकेट लिया. मौके पर क्षेत्र के सैकड़ों खेलप्रेमी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
