एमयू में अंशकालिक शिक्षक नियुक्ति के लिये 20 अक्तूबर तक आवेदन
मुंगेर विश्वविद्यालय अपने सीबीसीएस स्नातक के एईसी, भीएसी तथा एईसी पाठ्यक्रम के लिए शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रति कक्षा भुगतान के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति कर रहा है
मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय अपने सीबीसीएस स्नातक के एईसी, भीएसी तथा एईसी पाठ्यक्रम के लिए शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रति कक्षा भुगतान के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति कर रहा है. जिसके लिये विश्वविद्यालय ने 20 अक्तूबर तक निर्धारित शैक्षणिक योग्यता वाले अभ्यर्थियों से 500 रुपये के शुल्क के साथ आवेदन मांगा है. विश्वविद्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार विश्वविद्यालय अपने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में एईसी, भीएसी तथा एईसी पाठ्यक्रम के लिये अंशकालिक शिक्षकों के रूप में पैनलबद्ध करने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगा है. जिसमें अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित प्रारूप में आवेदन की हार्ड कॉपी 500 रुपये के डीडी शुल्क के साथ जमा करना होगा. अभ्यार्थियों को 20 अक्तूबर तक कुलसचिव कार्यालय में आवेदन जमा करने का समय दिया गया है. सूचना के अनुसार विश्वविद्यालय अपने विभिन्न घटक व संबद्ध महाविद्यालयों के अंतर्गत चल रहे पाठ्यक्रमों को संचालित करने को लेकर छात्रों के लिए केंद्रीकृत ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने की सुविधा प्रदान करेगा. जिसमें एक घंटे की अवधि वाली प्रत्येक कक्षा के लिए शिक्षकों को 500 रुपये का भुगतान किया जायेगा. हलांकि विश्वविद्यालय द्वारा एईसी, भीएसी तथा एईसी पाठ्यक्रमों में शामिल विषयों के लिये अलग-अलग आर्हता निर्धारित की गयी है. जिसके अनुसार ही शिक्षकों का पैनल तैयार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
