स्नातक पार्ट-3 में नामांकन को लेकर कल तक करें आवेदन
मुंगेर विश्वविद्यालय ने नये नियम के तहत सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-3 में नामांकन से वंचित विद्यार्थियों को नामांकन के लिये 13 मई तक पहले अपने कॉलेज में आवेदन देने का समय दिया गया है.
मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय ने नये नियम के तहत सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-3 में नामांकन से वंचित विद्यार्थियों को नामांकन के लिये 13 मई तक पहले अपने कॉलेज में आवेदन देने का समय दिया गया है. इसमें आवेदन देने वाले विद्यार्थियों को ही विश्वविद्यालय द्वारा दोबारा नामांकन का मौका दिया जायेगा. एमयू के नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्ल्यू प्रो. देवराज सुमन ने बताया कि स्नातक पार्ट-3 में नामांकन से वंचित विद्यार्थी 9 से 13 मई के बीच अपने कॉलेज में नामांकन को लेकर आवेदन देते हुये अपने दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन करायेंगे. जिसके बाद प्राप्त आवेदनों वाले विद्यार्थियों को ही विश्वविद्यालय द्वारा नामांकन का मौका दिया जायेगा, अर्थात आवेदन देने वाले विद्यार्थियों के लिये नामांकन को लेकर पोर्टल खोला जायेगा. वहीं सभी कॉलेजों को 14 मई तक नामांकन के लिये आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की सूची विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि नामांकन से वंचित विद्यार्थियों को अपने आवेदन के साथ अपने संबंधित कॉलेज में पार्ट-1 प्रवेश पत्र की छायाप्रति, पार्ट-1 के रिजल्ट का टीआर अथवा वेबकॉपी तथा पार्ट-2 का प्रवेश पत्र व रिजल्ट का टीआर या वेबकॉपी जमा कर सत्यापित कराना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
