आज से स्नातक पार्ट-3 स्क्रूटनी के लिये आवेदन

एमयू अपने सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-3 के वैसे विद्यार्थी, जो अपने रिजल्ट से असंतुष्ट हैं. वैसे विद्यार्थियों से स्क्रूटनी को लेकर 7 अक्तूबर मंगलवार से आवेदन मांगा गया है.

By AMIT JHA | October 6, 2025 11:15 PM

मुंगेर. एमयू अपने सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-3 के वैसे विद्यार्थी, जो अपने रिजल्ट से असंतुष्ट हैं. वैसे विद्यार्थियों से स्क्रूटनी को लेकर 7 अक्तूबर मंगलवार से आवेदन मांगा गया है. इसके लिये विश्वविद्यालय ने सूचना जारी कर दी है. विश्वविद्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार उक्त सत्र के वैसे विद्यार्थी, जो अपने पार्ट-3 के रिजल्ट से असंतुष्ट हैं. वैसे विद्यार्थी 7 से 10 सितंबर तक विश्वविद्यालय के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जिसमें विद्यार्थी अधिकतम तीन पेपर के लिये आवेदन कर सकते हैं. जबकि प्रत्येक पेपर के लिये विद्यार्थियों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा.

—————-

आज से एलएलबी के रिक्त 10 सीटों पर नामांकन

मुंगेर. एमयू अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में सत्र 2025-28 एलएलबी सेमेस्टर-1 के रिक्त 10 सीटों पर नामांकन के लिये मंगलवार से दोबारा पोर्टल खोल रहा है. जिसमें विद्यार्थियों को नामांकन के लिये 10 अक्तूबर तक का समय दिया गया है. वहीं ऑन-द-स्पॉट प्रक्रिया के तहत आवेदन कर चुके विद्यार्थियों को पहले डैस बोर्ड पर उपलब्ध सीटों को लॉक करना होगा. जिसके बाद विद्यार्थी संबंधित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापित कराते हुए साक्षात्कार में शामिल होंगे. साक्षात्कार के बाद विद्यार्थी नामांकन शुल्क जमा करेंगे. वहीं सीट बुक करने के 24 घंटे के अंदर नामांकन नहीं होने पर उक्त सीट पर विद्यार्थी का दावा स्वत: समाप्त हो जायेगा.

———–

छात्र राजद ने जलाया मुख्यमंत्री का पुतला

मुंगेर. जमालपुर में मदर डेयरी परियोजना का भूमि पूजन सह शिलान्यास करने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मुंगेर विश्वविद्यालय के भवन निर्माण की आधारशिला नहीं रखे जाने से नाराज छात्र राजद कार्यकर्ताओं ने सोमवार को विश्वविद्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन किया व मुख्यमंत्री का पुतला जलाया. नेतृत्व उपाध्यक्ष ऋषभ यादव ने किया. उन्होंने कहा कि मुंगेर प्रमंडलीय मुख्यालय में विश्वविद्यालय स्थापना की मांग को लेकर राजद ने लंबे समय तक आंदोलन चलाया था. विश्वविद्यालय भवन के शिलान्यास की चल रही तैयारियों के बीच अचानक कार्यक्रम स्थगित कर दिए जाने से छात्रों में मायूसी है. मुंगेर में विश्वविद्यालय परिसर का निर्माण हो जाने से मुंगेर प्रमंडल के सभी जिलों के छात्र और उनके अभिभावकों को सुविधा होगी. विश्वविद्यालय को लेकर अगर राजनीति की गई तो छात्र हित में आंदोलन किया जायेगा. मौके पर मनीष कुमार, राबिन कुमार सहित अन्य छात्र राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है