अबतक नहीं हो पायी एफिलियेशन कमेटी की बैठक, 14 कॉलेजों की बढ़ेगी परेशानी
मुंगेर विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त करने के लिए आवेदन करने वाले 14 कॉलेजों के लिए अब परेशानी बढ़ने वाली है.
एमयू से संबद्धता के लिए 14 कॉलेजों ने किया है आवेदन, अबतक नहीं बनी निरीक्षण समिति
मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त करने के लिए आवेदन करने वाले 14 कॉलेजों के लिए अब परेशानी बढ़ने वाली है, क्योंकि आवेदन के लगभग दो माह बाद भी जहां अबतक न तो इन कॉलेजों की जांच के लिए निरीक्षण समिति बनी है और न ही अबतक एफिलियेशन कमेटी की बैठक आयोजित हुई है. जबकि गत वर्ष 2024 में विश्वविद्यालय की लापरवाही के कारण दो संबद्ध कॉलेजों को सरकार से मान्यता नहीं मिल पायी. बताया गया कि साल 2025 के लिए अबतक 14 कॉलेजों ने अस्थायी व स्थायी संबद्धता के लिए आवेदन किया है. वहीं संबद्धता के लिए आवेदन के बाद विश्वविद्यालय से भौतिक निरीक्षण को लेकर कॉलेजों ने अब निर्धारित शुल्क भी जमा कर दिया है, लेकिन आवेदन करने के दो माह बाद भी अबतक विश्वविद्यालय न तो इन कॉलेजों के निरीक्षण को लेकर कमेटी बना पाया है और न ही इन कॉलेजों के आवेदन को लेकर कोई कार्य विश्वविद्यालय में चल रहा है. अब ऐसे में सीनेट बैठक के पूर्व विश्वविद्यालय के लिए संबद्धता देने को लेकर एफिलियेशन कमेटी की बैठक आयोजित करना सबसे बड़ी चुनौती होगी. जबकि संबद्धता के लिए आवेदन करने वाले कॉलेजों को संबद्धता मिलने पर भी तलवार लटक गया है.2024 में विश्वविद्यालय की लापरवाही दो कॉलेजों के लिए पड़ा भारी
पूर्व कुलपति प्रो. श्यामा राय के अंतिम कार्यालय के दौरान एमयू की सीनेट बैठक 2024 में नहीं हुआ था. जबकि विश्वविद्यालय के स्टेच्यूटरी कमेटियों की बैठक भी नहीं हो पायी थी. जो एमयू के दो कॉलेजों पर भारी पड़ गया. बता दें कि एमयू के दो कॉलेज डॉ अरविंद कुमार विमला कॉलेज, विशनपुर, जमुई तथा श्रीमति गंगा देवी मेमोरियल कॉलेज, सुदामपुर जमुई द्वारा सत्र 2024-27 में व्यवसायिक पाठ्यक्रम बीबीए तथा बीसीए के लिए संबद्धता को लेकर आवेदन किया गया था. जिसे विश्वविद्यालय द्वारा भी सिंडिकेट तथा सीनेट से अनुमोदन की प्रत्याशा में सरकार को भेज दिया गया. जिसे सरकार द्वारा सीनेट तथा सिंडिकेट से अनुमोदन प्राप्त नहीं होने के कारण अस्वीकृत कर दिया.कुलपति के निर्देशानुसार सभी स्टेच्यूटरी कमेटी की बैठक आयोजित कर सीनेट बैठक आयोजित की जायेगी, जिसकी तैयारी की जा रही है.
कर्नल विजय कुमार ठाकुर, कुलसचिवB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
