चुनाव लगा सकता है एमयू के पीजी के नये सत्र में नामांकन पर ग्रहण

चुनाव को लेकर आये सुरक्षाबलों के लिये कैंप बनाया गया है.

By AMIT JHA | October 8, 2025 7:22 PM

– डीजे कॉलेज में बनेगा वज्रगृह, जेआरएस कॉलेज में सुरक्षाबलों के लिये बनाया गया है कैंप

– एमयू के इन दोनों कॉलेजों में ही चलते हैं पीजी विभाग

मुंगेर

———————-

मुंगेर विश्वविद्यालय के स्नातक पार्ट-3 का रिजल्ट विलंब से आने के कारण एमयू के पीजी का नया सत्र आरंभ होने से पहले ही दो माह अनियमित हो चुका है. उसके बाद अब विधान सभा चुनाव की घोषणा के बाद एमयू के पीजी के नये सत्र में नामांकन पर भी ग्रहण लग सकता है. क्योंकि चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा आरडी एंड डीजे कॉलेज को वज्र गृह एवं मतगणना केंद्र बनाने के लिये अधिगृहित कर लिया गया है. जहां कुल 9 पीजी विभागों का संचालन होता है. जबकि जेआरएस कॉलेज, जमालपुर जहां चार पीजी विभागों का संचालन होता है. उसे चुनाव को लेकर आये सुरक्षाबलों के लिये कैंप बनाया गया है. ऐसे में अब एमयू के लिये पहले ही अनियमित हो चुके पीजी के सत्र 2025-27 में नामांकन की प्रक्रिया को पूर्ण करना बड़ी चुनौती होगी.

डीजे कॉलेज का किया गया है अधिग्रहण

विधान सभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा आरडी एंड डीजे कॉलेज का प्रत्येक चुनाव की भांति ही अधिग्रहण कर लिया गया है. जहां चुनाव को लेकर व्रजगृह तथा मतगणना केंद्र बनाया जायेगा. इसके अतिरिक्त जेआरएस कॉलेज, जमालपुर का अधिग्रहण भी जिला प्रशासन द्वारा विधान सभा चुनाव के दौरान आने वाले सुरक्षाबलों के आवासन को लेकर किया गया है. जिससे दोनों ही कॉलेजों के सामने अब कक्षा संचालन सहित नामांकन व अन्य शैक्षणिक प्रक्रियाओं के संचालन की परेशानी हो गयी है.

चुनाव लगा सकता है नामांकन पर ग्रहण

वैसे तो एमयू के सत्र 2025-27 पीजी सेमेस्टर-1 में वैसे तो नियमानुसार जुलाई माह में ही नामांकन संपन्न होना था. जबकि अगस्त माह से कक्षाएं आरंभ होनी थी, लेकिन सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-3 का रिजल्ट विलंब से आने के कारण एमयू के पीजी के नये सत्र में अबतक नामांकन प्रारंभ नहीं हो पाया है. अब ऐसे में विधान सभा चुनाव को लेकर डीजे कॉलेज का अधिग्रहण पीजी में नामांकन में ग्रहण लगा सकता है. बता दें कि आरडी एंड डीजे कॉलेज में न केवल 10 से अधिक विषयों में पीजी सेंटर का संचालन होता है, बल्कि एमयू के 9 पीजी विभागों का संचालन भी होता है. जिसमें विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के सभी विषयों के साथ कला संकाय के राजनीति विज्ञान तथा अर्थशास्त्र पीजी विभागों का संचालन कॉलेज में होता है. जबकि जेआरएस कॉलेज, जमालपुर में कला संकाय के अंग्रेजी, उर्दू, हिंदी तथा इतिहास विषय के पीजी विभागों का संचालन होता है.

कहते हैं डीएसडब्लूय

नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लूय प्रो महेश्वर मिश्रा ने बताया कि पीजी में नामांकन को लेकर विचार किया गया है. चुनाव के बीच नामांकन को लेकर आवेदन की प्रक्रिया आरंभ की जा सकती है. हलांकि कुलपति के निर्देशानुसा छात्रहित को ध्यान में रखते हुये निर्णय लिया जायेगा. जिसकी सूचना विद्यार्थियों को दे दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है