स्नातक सेमेस्टर-1 में 25 अगस्त तक नामांकन

एमयू ने सत्र 2025-29 स्नातक सेमेस्टर-1 के लिये तीसरे मैरिट लिस्ट में चयनित कुल 1,173 विद्यार्थियों के नामांकन की प्रक्रिया 18 अगस्त से आरंभ की है

By DHIRAJ KUMAR | August 21, 2025 10:10 PM

मुंगेर.

एमयू ने सत्र 2025-29 स्नातक सेमेस्टर-1 के लिये तीसरे मैरिट लिस्ट में चयनित कुल 1,173 विद्यार्थियों के नामांकन की प्रक्रिया 18 अगस्त से आरंभ की है. जिसमें विद्यार्थियों को नामांकन के लिये 25 अगस्त तक का समय दिया गया है. वहीं नामांकन के पूर्व विद्यार्थियों को अपने चयनित कॉलेज में दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन कराना अनिवार्य होगा. इधर उक्त सत्र में नामांकन को लेकर तीनों मैरिट को मिलाकर अबतक कुल 33,501 विद्यार्थियों का चयन किया गया है. इसमें अबतक कुल 25,198 विद्यार्थी नामांकन ले चुके हैं. इसमें कला संकाय में 20,203, विज्ञान संकाय में 3,997 तथा वाणिज्य संकाय में 398 विद्यार्थियों ने अबतक नामांकन लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है