बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग में बाल-बाल बचा युवक

बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग में बाल-बाल बचा युवक

By RAVIKANT SINGH | July 24, 2025 11:56 PM

मुंगेर. नयारामनगर थाना क्षेत्र के बजरंगबली नगर नौवागढ़ी मैदान के समीप गली में गुरुवार की शाम बदमाशों ने एक युवक को टारगेट कर गोलीबारी की. जिसमें युवक बाल-बाल बच गये. बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टीकारामपुर गांव निवासी विवेकानंद पासवान किसी काम से नौवागढ़ी गया था. जब वह नौवागढ़ी मैदान के पास गली में पहुंचे तो पीछे से बदमाशों ने लगातार 5 चक्र गोली चलाई. गनीमत था कि गोली विवेकानंद के कंधा के नजदीक से निकल गयी. उसके कंधे पर गोली के बारूद का पाउडर देखा गया. सूचना मिलते ही नयारामनगर थाना पुलिस पहुंच कर छानबीन की. इधर विवेकानंद सदर अस्पताल इलाज कराने पहुंचा, जिसके कंधे से बारूंद को स्वास्थ्यकर्मियों ने साफ कर दिया. सूचना पर लॉगर सेल प्रभारी चंदन कुमार सदर अस्पताल पहुंच कर विवेकानंद पासवान से पूछताछ की. नयारामनगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रभुनाथ ने फायरिंग की पुष्टि करते हुए जांच की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है