बाढ़ के पानी में डूबने से युवक की मौत

बाढ़ के पानी में डूबने से युवक की मौत

By RAVIKANT SINGH | August 7, 2025 12:43 AM

हवेली खड़गपुर. हवेली खड़गपुर में बाढ़ की समस्या लगातार विकराल होती जा रही है. जो अब लोगों की जान लील रही है. बुधवार को अग्रहण पंचायत के सठबिग्घी गांव में साइकिल से सरसों लेकर शामपुर जा रहे एक युवक की सड़क किनारे गहरे गड्ढे में भरे बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गयी. जिसके कारण परिजनों में कोहराम मच गया है. बताया जाता है कि सठबिग्घी गांव निवासी मदन मंडल का 25 वर्षीय पुत्र सुशांत कुमार अपनी साइकिल से सरसों लेकर शामपुर जा रहा था. गांव की सड़क और आसपास का हिस्सा बाढ़ के जलमग्न था. साइकिल चला रहा युवक सुशांत को एहसास नहीं हो सका कि यह सड़ककिधर है और गड्ढा किधर है. इसी दौरान साइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी से जलमग्न गहरे गड्ढे में साइकिल सहित वह गिर गया. घटना की जानकारी मिलते ही जाल और अन्य माध्यम से पानी से भरा गढ्ढा में गिरे युवक की खोज शुरू हुई. कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को बाहर निकाला. लेकिन तबतक युवक की मौत हो गई थी. युवक की मौत के बाद मदन मंडल के घर कोहराम मच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है