पेड़ लगाने के विवाद में मारपीट, महिला व दो किशोरी घायल

खड़गपुर थाना क्षेत्र के निसिहारा गांव में खेत के मेढ़ पर पेड़ लगाने के मामूली विवाद में मंगलवार को दो पक्षों में मारपीट हुई.

By ANAND KUMAR | December 2, 2025 7:39 PM

हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना क्षेत्र के निसिहारा गांव में खेत के मेढ़ पर पेड़ लगाने के मामूली विवाद में मंगलवार को दो पक्षों में मारपीट हुई. इस मारपीट की घटना में एक महिला सहित दो किशोरी घायल हो गयी. सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर में भर्ती कराया गया. घटना को लेकर घायल सुधीर यादव की पत्नी वीणा देवी ने बताया कि खेत के मेढ़ पर पड़ोसी चंदन कुमार द्वारा पेड़ लगाया जा रहा था. इसी बात को लेकर विवाद हो गया. उन्होंने बताया कि मेढ़ पर पौधा लगा होने से उनके खेत में पर्याप्त धूप नहीं पहुंच पाता है और खेत में लगी फसल प्रभावित होती है. इस पर पड़ोसी चंदन को पेड़ की छटाई के लिए कहा तो उनके परिवार के सदस्यों ने हमला कर दिया. अमर यादव की पत्नी रीना देवी, उसकी पुत्री प्रीति देवी और चंदन कुमार ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिससे मैं, मेरी पुत्री रीमा कुमारी और छोटी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी को इलाज के लिए सीएचसी खड़गपुर में भर्ती कराया गया. इस मामले में दोनों पक्षों द्वारा शामपुर थाना में आवेदन दिया गया है. इधर शामपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष शुभम स्वराज ने बताया कि दोनों पक्ष से आवेदन प्राप्त हुआ है. आवेदन के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है