जमालपुर-मुंगेर मुख्य पथ पर एक पेड़ मां के नाम के तहत होगा पौधारोपण
वृक्ष लगाने वाले को अगले 5 वर्ष के लिए वृक्ष की देखरेख करनी होगी.
जमालपुर —————————- शहरी विकास एवं आवास विभाग ने नगर निकाय को अपने-अपने क्षेत्र में एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आदेश जारी किया है. कार्यपालक पदाधिकारी विजय सिंह गौतम ने बताया कि अमित मित्रा फ्रेमवर्क के माध्यम से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, ताकि नगर परिषद क्षेत्र में हरित संरचना को बढ़ावा मिले और शहरी तापमान पर नियंत्रण किया जा सके. उन्होंने बताया कि विभाग के निर्देश के आलोक में नगर परिषद क्षेत्र के जमालपुर-मुंगेर मुख्य सड़क मार्ग पर पौधारोपण किया जाएगा. इसके तहत कोई भी व्यक्ति एक पेड़ मां के नाम अभियान में शामिल होकर पौधारोपण कर सकेंगे. वृक्षारोपण अभियान हरित संरचना को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक है. इस अभियान के तहत जो वृक्ष लगाए जाएंगे, उसकी देखभाल भी करनी होगी. वृक्ष लगाने वाले को अगले 5 वर्ष के लिए वृक्ष की देखरेख करनी होगी. नगर निकाय क्षेत्र में कई अन्य स्थानों का भी चयन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पहले बड़े-बड़े राजा महाराजा सड़कों की दोनों और छायादार वृक्ष लगाते थे, ताकि सड़क पर आने जाने वाले लोगों को गर्मी के दिनों में परेशानी न हो. इसका फायदा यह होता था कि एक तो लोगों को राहत मिलती थी तो दूसरी तरफ पर्यावरण संरक्षण को भी ताकत मिलता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
