मूल्यांकन के विरोध में नियोजित शिक्षक

मुंगेर : वित्तरहित शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी के तर्ज पर अब पंचायत व नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने भी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में छात्रों के मूल्यांकन परीक्षा की उत्तरपुस्तिका के जांच का बहिष्कार करने का निर्णय ले लिया है़ मंगलवार को बीआरसी पूरबसराय के प्रांगण में बिहार पंचायत व नगर प्रारंभिक संघ के सदर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 29, 2017 5:17 AM

मुंगेर : वित्तरहित शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी के तर्ज पर अब पंचायत व नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने भी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में छात्रों के मूल्यांकन परीक्षा की उत्तरपुस्तिका के जांच का बहिष्कार करने का निर्णय ले लिया है़ मंगलवार को बीआरसी पूरबसराय के प्रांगण में बिहार पंचायत व नगर प्रारंभिक संघ के सदर प्रखंड इकाई द्वारा नियोजित शिक्षकों की एक आपात बैठक बुलायी गयी़ उसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष शशि कुमार ने की़ बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया

कि पिछले दिनों प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं की ली गयी मूल्यांकन परीक्षा का 29 मार्च से उत्तरपुस्तिका जांच के कार्य में नियोजित शिक्षक व शिक्षिका भाग नहीं लेंगे़ सभी अपने- अपने विद्यालय में ही बने रहेंगे़ जब तक उन्हें समान काम का समान वेतन नहीं मिल जाता है, तब तक शिक्षकों का आंदोलन जारी रहेगा़ मौके पर प्रखंड सचिव कुंदन कुमार, मो मोजफ्फर अहमद, रितेश रंजन, मो कमर, मो इकबाल हसन, मनोज कुमार, अमर झा सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version