लालगढ़ के दो लाल का नेशनल क्रिकेट अकादमी में हुआ चयन

धरहरा प्रखंड के दो खिलाड़ी आयुष आदित्य व अमरजीत कुमार का चयन नेशनल क्रिकेट अकादमी के लिए किया गया

By Prabhat Khabar | April 28, 2024 10:55 PM

प्रतिनिधि, धरहरा. कम संसाधानों के बावजूद लालगढ़ के नाम से मशहूर नक्सल प्रभावित धरहरा प्रखंड के दो खिलाड़ी आयुष आदित्य व अमरजीत कुमार का चयन नेशनल क्रिकेट अकादमी के लिए किया गया. पूरे बिहार से कुल 48 खिलाड़ियों का चयन किया गया. दोनों खिलाड़ियों में चयन पर खेल प्रेमियों व समाजसेवियों ने हर्ष व्यक्त किया. प्रखंड के ओड़ाबगीचा निवासी अविनाश कुमार के पुत्र आयुष आदित्य व रामचन्द्र यादव के पुत्र अमरजीत कुमार का चयन नेशनल क्रिकेट लीग में ट्रायल के लिए किया गया. एक तरफ जहां आयुष आदित्य का चयन बिहार अंडर -19 टीम में बतौर कैप्टन, विकेटकीपर सह बल्लेबाज के रूप में हुआ है. वहीं अमरजीत कुमार का चयन बिहार अंडर – 23 टीम में बतौर गेंदबाज के रूप में किया गया है. आयुष व आदित्य ने संयुक्त रूप से बताया कि नेशनल क्रिकेट अकादमी में बिहार से कुल 48 लड़कों का चयन किया गया है. 22 मई से पटना के अल्फा स्पोर्ट अकादमी में प्रत्येक चयनित खिलाड़ियों का 6 – 6 मैच खेला जाना है. इसके बाद चयनित खिलाड़ियों को स्टेट टीम में खेलने का मौका मिलेगा. साथ ही रणजी ट्रॉफी कैंप के लिए भी भेजा जायेगा. विदित हो कि इससे पूर्व भी आयुष व अमरजीत ने छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन में स्पॉन्सरिंग प्लेयर्स फोर क्रिकेट में अपनी जगह बनाकर धरहरा प्रखंड को गौरवान्वित कर चुका है. दोनों खिलाड़ियों के चयन पर सुबोध यादव, आशीष कश्यप, ललन यादव, नीरज यादव, पूरन मंडल, सुबोध गिरी ने हर्ष व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version