टीकारामपुर गोलीकांड को लेकर प्राथमिकी दर्ज, पूर्व मुखिया रूदल राय सहित दो गिरफ्तार

पूर्व मुखिया रूदल राय सहित दो गिरफ्तार

By Prabhat Khabar | April 28, 2024 11:00 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगा पार टीकारामपुर भैया राम टोला में शनिवार को हुई गोलीबारी व गोली लगने से चार लोगों के घायल मामले में एक पक्ष की ओर से थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें पूर्व मुखिया सहित दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि निजी क्लिनिक में इलाज करा रहे दूसरे पक्ष के घायल पिंटू राय रविवार को सदर अस्पताल इलाज कराने पहुंच गया. इधर, ग्रामीण और पीड़ित परिवार ने दारोगा की उपस्थिति में गोलीबारी करने का आरोप लगाया है. प्राथमिकी दर्ज, पूर्व मुखिया व उसका भाई गिरफ्तार. शनिवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी. इसमें एक पक्ष से अवधेश राय, उसका पुत्र राजा कुमार व नीतीश राय गोली लगने से घायल हो गया. इस मामले में तुलानंद राय के आवेदन पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. जिसमें पूर्व मुखिया रूदल राय, उनिल राय, सुनील राय, बिहारी राय, रवीन राय, पिंटू राय, उनित राय की शिक्षिका पत्नी कंचन देवी को नामजद किया गया. पुलिस ने इस मामले में पूर्व मुखिया रूदल राय और उसके छोटे भाई रवीन राय को गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. चौथा घायल 24 घंटे बाद पहुंचा सदर अस्पताल. गोलीबारी में रवीन राय का पुत्र पिंटू राय घायल हो गया था. इसका किसी निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा था. घटना के 24 घंटे बाद पिंटू राय इलाज कराने सदर अस्पताल मुंगेर पहुंचा. उसने बताया कि उसे जब गोली लगी तो वह बेहोश हो गया था. परिजनों ने उसे किसी क्लिनिक में भर्ती कराया था. जब होश आया तो रात हो गया था. आज मैं यहां इलाज कराने पहुंचा. उसने बताया कि तुलानंद राय के तरफ की लड़की का उसके गांव के ही ट्रैक्टर चालक सन्नी से प्यार चल रहा था. चालक उसी लोगों का ट्रैक्टर चलाता था. जिसे चालक से हटा दिया था. वह दूसरे का ट्रैक्टर चलाने लगा. तुलानंद, नवोध राय ने उसे चालक को हटाने का दबाव बनाया. चालक का मोबाइल भी छीन लिया था. इसी को लेकर दारोगा साहब और मेरे बड़े पापा रूदल राय ने पंचायती की थी. इसी कारण उनलोगों ने हमलोगों पर गोली चलायी, जो मेरे बांह में लगी है. तीनों घायल खतरे से बाहर. बताया जाता है कि नीतीश राय का खगड़िया सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि अवधेश राय और उसका पुत्र राजा कुमार का इलाज भागलपुर में चल रहा है. मुफस्सिल पुलिस दोनों जगहों पर जाकर घायल का बयान दर्ज किया. बताया जाता है कि तीनों घायल अब खतरे से बाहर है. दारोगा के सामने गोलीबारी का आरोप. ग्रामीण और एक पक्ष के पीड़ित परिवार ने एक दारोगा पर आरोप लगाया कि उसकी उपस्थिति में गोलीबारी की घटना घटित हुई, लेकिन उन्होंने रोकने का प्रयास नहीं किया. बताया गया कि सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार घटना के समय रूदल राय के दरवाजे पर बैठा था. उन्हीें के सामने रूदल राय की पोतहू और अनिल राय की शिक्षिका पत्नी कंचन देवी ने हथियार निकाल दिया और रूदल राय व अन्य लोगों ने दारोगा के सामने गोलीबारी की. इसमें अवधेश राय, उसका पुत्र राजा कुमार व एक अन्य नीतीश राय घायल हो गया. कहते हैं थानाध्यक्ष. प्रशिक्षु आइपीएस सह मुफस्सिल थानाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने बताया कि सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार टीकारामुपर कैंप में तैनात है. गोलीबारी की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची थी. आरोपों की जांच करायी जायेगी. उन्होंने बताया कि अब तक एक पक्ष के तुलानंद राय ने लिखित शिकायत किया है. जिस पर प्राथमिकी दर्ज कर रूदल राय और रवीन राय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. दूसरे पक्ष से अब तक किसी ने आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version