अपराध की योजना बनाते दो अपराधी गिरफ्तार
कट्टा व कारतूस किया गया बरामद... तीन अपराधी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर मुंगेर : पूरबसराय पुलिस ने ब्रह्मस्थान के समीप एक चाय दुकान पर छापेमारी कर डकैती की योजना बनाते दो अपराधी को एक लोडेड देशी कट्टा व चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. जबकि तीन अपराधी भागने में सफल रहा. पुलिस […]
कट्टा व कारतूस किया गया बरामद
तीन अपराधी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर
मुंगेर : पूरबसराय पुलिस ने ब्रह्मस्थान के समीप एक चाय दुकान पर छापेमारी कर डकैती की योजना बनाते दो अपराधी को एक लोडेड देशी कट्टा व चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. जबकि तीन अपराधी भागने में सफल रहा.
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि पूरबसराय ब्रह्मस्थान के समीप फाजो मोदी की चाय दुकान पर अपराधियों का जमाबड़ा लगा है जो किसी बड़ी डकैती की योजना बना रहा है. पूरबसराय ओपी प्रभारी विश्वबंधु के नेतृत्व में पुलिस ने चाय दुकान पर छापेमारी की. पुलिस को देखते ही चारों अपराधी भाग निकला. जबकि एक अपराधी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी श्याम कुमार को एक लोडेड देशी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार अपराधी ने बताया कि उसके साथ पूरबसराय ओपी क्षेत्र के मिन्नत नगर हाजीसुभान निवासी मो. शाबिर अली उर्फ लालू उर्फ लेलवा, घुलटुल साह, चुक्का उर्फ जीतेंद्र यादव एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तौफिर निवासी राहुल कुमार था. सभी मिलकर डकैती की योजना बना रहे थे. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के बयान पर पुलिस ने छापेमारी कर मो शाबिर अली उर्फ लालू उर्फ लेलवा को भी गिरफ्तार कर लिया. जबकि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
