प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक तक के 832 शिक्षकों को मिला पदस्थापन व योगदान पत्र
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित तृतीय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा (टीआरई-तीन) में उत्तीर्ण 832 शिक्षकों ने अपना पदस्थापन व योगदान पत्र प्राप्त कर लिया है.
टीआरई -3 के तहत बीपीएससी से अनुशंसित शिक्षक 31 मई तक करेंगे योगदान प्रतिनिधि, मुंगेर. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित तृतीय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा (टीआरई-तीन) में उत्तीर्ण 832 शिक्षकों ने अपना पदस्थापन व योगदान पत्र प्राप्त कर लिया है. वहीं अब विभाग के निर्देशानुसार सभी शिक्षक 15 से 31 मई के बीच अपने संबंधित स्कूल में योगदान करेंगे. बता दें कि बीपीएससी से चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों की तीन चरणों में काउंसेलिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है तथा उन्हें औपबंधिक नियुक्ति पत्र भी उपलब्ध कराया जा चुका है. इन सभी शिक्षकों को विद्यालय भी आवंटित किया जा चुका है, जबकि शिक्षा विभाग ने 15 से 31 मई के बीच योगदान करने का निर्देश दिया है. इसे लेकर जिले में पदस्थापित 832 शिक्षकों के बीच विद्यालय पदस्थापन पत्र व प्रारूप योगदान प्रपत्र 13 और 14 मई को उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी में किया गया. इसमें दो दिनों में सभी 832 शिक्षकों ने अपना पदस्थापन पत्र व प्रारूप योगदान प्रपत्र प्राप्त कर लिया है. इसमें जहां पहले दिन 13 मई को कुल 586 शिक्षकों ने अपना पदस्थापन पत्र व प्रारूप योगदान प्रपत्र प्राप्त किया. वहीं बुधवार को दूसरे दिन शेष बचे 246 शिक्षकों ने अपना पदस्थापन पत्र व प्रारूप योगदान प्रपत्र प्राप्त किया, जबकि डीईओ के निर्देशानुसार अनुशंसित विद्यालय अध्यापक आवंटित विद्यालय में योगदान के समय अपने सभी शैक्षणिक तथा प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों, बीपीएससी की वेबसाइट से से डाउनलोड किए गए प्रमाण पत्रों की डाउनलोड प्रति, जिसमें बीपीएससी का वाटर मार्क की एक-एक स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति तथा पासपोर्ट साइज का दो फोटोग्राफ, आधार कार्ड की स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति का दो फोल्डर फाइल प्रधानाध्यापक को उपलब्ध कराएंगे. वहीं संबंधित प्रधानाध्यापक योगदान के समय प्राप्त दो फोल्डर फाइल में से एक फोल्डर फाइल विद्यालय में सुरक्षित रखेंगे तथा मूल प्रारूप योगदान प्रपत्र पर अनुशंसित विद्यालय अध्यापक व अपना हस्ताक्षर तथा मुहर के साथ एक फोल्डर फाइल योगदान की तिथि को ही बीईओ को उपलब्ध कराएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
