पुलिस बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था की कर रही थी निरीक्षण, सड़क पर उचक्कों ने झपट्टा मार छीना 70 हजार

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मंगलवार को पुलिस घूम-घूम कर बैंक, पेट्रोल पंप, डाकघर, सीएसपी का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर रही थी.

By BIRENDRA KUMAR SING | December 2, 2025 7:28 PM

अनुमंडल कार्यालय रोड में वृद्ध से रुपयों से भरा थैला छीन कर फरार

हवेली खड़गपुर. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मंगलवार को पुलिस घूम-घूम कर बैंक, पेट्रोल पंप, डाकघर, सीएसपी का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर रही थी. बावजूद मोटर साइकिल सवार उचक्कों ने खड़गपुर अनुमंडल कार्यालय रोड में बैंक से पैसा निकासी कर घर लौट रहे संजय कुमार किस्कू से रुपयों से भरा थैला छीन कर फरार हो गये.

बताया जाता है कि मंगलवार को खड़गपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी संजय कुमार किस्कू खड़गपुर बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक से 50 हजार, पोस्ट ऑफिस से 10 हजार तथा ग्राहक सेवा केंद्र से 10 हजार की निकासी की. जिसके बाद वह एक थैले में रुपये रख कर ई-रिक्शा से अपने घर वापस लौट रहा था. जब ई-रिक्शा अनुमंडल कार्यालय रोड स्थित केबीसी ईंट भट्ठा मोड़ पर पहुंचा, तो विपरीत दिशा से एक मोटर साइकिल पर सवार दो युवकों ने ई-रिक्शा के सामने बाइक धीमी की और संजय के हाथ से रुपयों से भरा थैला झपट्टा मार कर छीन कर फरार हो गये. थैले में 70 हजार रुपये और पासबुक व अन्य कागजात था. पीड़ित संजय कुमार किस्कू ने अज्ञात उचक्कों के खिलाफ खड़गपुर थाना में लिखित शिकायत की. प्रभारी थानाध्यक्ष शिवम स्वराज ने बताया कि पीड़ित संजय कुमार किस्कू के आवेदन के आधार पर अज्ञात बाइक चालक पर प्राथमिकी दर्ज छानबीन शुरू कर दी है.

खड़गपुर में उचक्कों की बढ़ी सक्रियता, लगातार लूट रहे राहगीर

हवेली खड़गपुर. पिछले कुछ माह से मोटर साइकिल सवार उचक्कों की सक्रियता बढ़ गयी है, जो लगातार बैंक व डाकघर तथा सीएसपी से पैसा निकासी करने वालों को अपना निशाना बना रहे हैं. पांच माह में उचक्कों ने चार छिनतई की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे दी है, लेकिन पुलिस अब तक एक भी घटना में गिरफ्तारी तो दूर, उचक्कों की शिनाख्त तक नहीं कर पाई है, जिसके कारण बैंक से राशि निकासी करने वाले खास कर वृद्ध व महिला राहगीरों की परेशानी काफी बढ़ गयी है.

कब -कब उचक्कों का शिकार हुए राहगीर

22 जुलाई 2025 :

खड़गपुर नगर के नंदलाल बसु चौक पर उचक्कों ने शिक्षिका पार्वती देवी से रुपयों से भरा थैला झपट्टा मारकर भाग निकला. थैले में 50 हजार रुपया था.

22 जुलाई 2025 :

उचक्कों ने पुरानी चौक पर पैक्स अध्यक्ष अनिल यादव के मोटर साइकिल की डिक्की से 70 हजार रुपये उड़ा लिया था. वे बैंक से पैसा निकासी कर एक दुकान के सामने बाइक खड़ी कर दुकान में सामान खरीदने गये थे.

10 अक्तूबर 2025 :

निबंधन कार्यालय परिसर में खड़ी मुढ़ेरी गांव निवासी मनोज कुमार की बाइक की डिक्की से उचक्कों ने दो लाख रुपये उड़ाया था.

25 नवंबर 2025 :

यूको बैंक के सामने खड़ी टेटिया बंबर गांव निवासी मृत्युंजय कुमार सिंह के डिक्की से 80 हजार रुपए उचक्कों ने उड़ा लिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है