सीएचसी परिसर में 37 बोतल विदेशी शराब बरामद

पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध दर्ज की प्राथमिकी, तस्कर की शिनाख्त करने में जुटी

By ANAND KUMAR | June 28, 2025 10:59 PM
an image

हवेली खड़गपुर. पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्कर अलग-अलग हथकंडे अपनाकर शराब के धंधे को अंजाम देने में लगे हैं. पुलिस की लाख चौकसी के बावजूद शराब माफिया अपनी कारगुजारी से शराब की डिलिवरी जहां होनी चाहिए, वहां कर दे रहे हैं. बीच-बीच में शराब की बरामदगी भी हो रही है. शनिवार को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खड़गपुर परिसर में एक आम के पेड़ के नीचे से लावारिस अवस्था में 37 बोतल विदेशी शराब बरामद की. जबकि धंधेबाज का पता नहीं चल पाया. बताया जाता है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर स्थित एक आम के पेड़ के नीचे एक ट्रॉली बैग लावारिस अवस्था में पड़ा हुआ था और उससे शराब की गंध आ रही थी. जब अस्पताल प्रबंधन को लावारिस ट्रॉली बैग की सूचना मिली तो इसकी सूचना खड़गपुर थाना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रॉली बैग को खोलकर चेक किया तो उसमें रॉयल स्टैग कंपनी की 375 एमएल की 10 टूटी हुई तथा 37 साबूत बोतल बरामद हुई. इस मामले में थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार मिश्रा ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की और यह पता लगाने में जुट गयी कि स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शराब कैसे पहुंची. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि खड़गपुर-गंगटा मुख्य मार्ग स्थित भैया रामटोला की ओर से दो युवक बाइक पर एक ट्रॉली बैग लेकर आ रहा था. आंबेडकर चौक के समीप उसकी बाइक असंतुलित हो गयी और ट्रॉली बैग नीचे गिर गया. इससे शराब की बोतलें टूट गयी और ट्रॉली से शराब बहने लगी. शराब की दुर्गंध होने पर दोनों युवक घबरा गया और स्वास्थ्य केंद्र परिसर में ट्रॉली बैग फेंक कर फरार हो गये.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version