स्नातक सेमेस्टर-3 परीक्षा में 232 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

दो पालियों में ली गयी परीक्षा

By AMIT JHA | April 2, 2025 7:31 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय ने 25 मार्च से अपने सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-3 की परीक्षाएं 24 केंद्रों पर आरंभ की है. इसके छठे दिन की परीक्षा बुधवार को दो पालियों में परीक्षा ली गयी. इसमें कुल 15,401 परीक्षार्थियों में 15,369 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 232 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं छठे दिन की परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया. परीक्षा नियंत्रक प्रो अमर कुमार ने बताया कि छठे दिन स्नातक सेमेस्टर-3 की परीक्षा दो पालियों में ली गयी. इसमें प्रथम पाली में एमआइसी विषयों के ग्रुप सी में शामिल इतिहास, आइआरपीएम, पाली, सोसोलॉजी, उर्दू के पेपर-3 की परीक्षा हुई. इसमें कुल 9,289 परीक्षार्थियों में 9,125 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 164 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जबकि दूसरी पाली में एमआइसी विषयों के ग्रुप डी में शामिल इकोनॉमिक्स, रूरल इकोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस, संस्कृत के पेपर-3 की परीक्षा ली गयी. इसमें कुल 6,312 परीक्षार्थियों में 6,244 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 68 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं अब गुरुवार को सातवें दिन की परीक्षा होगी. इसमें प्रथम पाली में एमडीसी विषयों के ग्रुप ए में शामिल एआइएच, अंग्रेजी, फिलॉस्फी, गांधी विचार, भूगोल, होम साइंस, एचआरएम, गणित, संगीत, साइकोलॉजी के पेपर-3 की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में एमडीसी विषयों के ग्रुप बी में शामिल इकोनॉमिक्स, रूरल इकोनॉमिक्स, हिंदी, पाली, आईआरपीएम, संस्कृत के पेपर-3 की परीक्षा ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है