रेलवे में 3156 बेटिकट यात्रियों से वसूले 20,87,525 रुपये

पूर्व रेलवे के मालदा मंडल क्षेत्र में गहन टिकट जांच अभियान और यात्री जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है

By AMIT JHA | October 7, 2025 10:42 PM

जमालपुर.

पूर्व रेलवे के मालदा मंडल क्षेत्र में गहन टिकट जांच अभियान और यात्री जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. एपीआरओ रूपा मंडल ने बताया कि सितंबर महीने में मालदा रेल मंडल में कुल 12964 बेटिकट यात्रा के मामले में स्वरूप दंड राशि के रूप में 77 लाख 31 हजार 800 रुपये वसूले गए. उन्होंने बताया कि यह जांच स्टेशन और ट्रेनों में व्यापक रूप से की गई. जिसमें कमर्शियल इंस्पेक्टर टिकट जांच कर्मचारी और रेलवे सुरक्षा बल सक्रिय शामिल रहे. इस सिलसिले में जमालपुर द्वारा जांच के क्रम में 3156 बेटिकट यात्रियों से 20 लाख 87 हजार 525 रुपए दंड के रूप में वसूल किए गए. उन्होंने बताया कि टिकट जांच अभियान के साथ मालदा मंडल ने नैतिक यात्रा को प्रोत्साहित करने के लिए जागरूकता पर भी जोड़ दिया है. समय-समय पर विशेष जागरूकता अभियान आयोजित किया जा रहे हैं. जिनमें यात्रियों को डिजिटल टिकटिंग के लाभों के बारे में शिक्षित किया जाता है और सुविधाजनक एवं परेशानी मुक्त टिकट बुकिंग के लिए रेल वन ऐप्स और यूटीएस मोबाइल एप्स के उपयोग को बढ़ावा दिया जाता है. अवैध टिकट के बिना यात्रा करना रेलवे अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है. यह प्रणाली की निष्पक्षता को प्रभावित करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है