चुरंबा से 189 लीटर विदेशी शराब व 72 लीटर बीयर बरामद
चुरंबा से 189 लीटर विदेशी शराब व 72 लीटर बीयर बरामद
मुंगेर. उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार की देर शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चुरंबा गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब व बीयर बरामद किया है. शराब तस्कर मो नसीम उर्फ लल्लू को गिरफ्तार किया. वह शराब बाहर से मंगवा कर घर में रखा था. उसके शिफ्टिंग की तैयारी की जा रही थी. उत्पाद थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि चुरंबा निवासी मो नसीम उर्फ लल्लू के द्वारा भारी मात्रा में शराब की खैप अपने घर में उतरवाया है. सूचना मिलने के बाद उत्पाद पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी की. बरामदे पर ही शराब व बीयर का कार्टन रखा हुआ था. उसके घर से पुलिस ने विभिन्न कंपनी के 180 एमएल का 747 टेटरा पैकेट, 750 एमएल का 73 बोतल एवं 500 एमएल का 144 कैन वीयर बरामद किया गया. जिसमें कुल 189.210 लीटर विदेशी शराब एवं 72 लीटर वीयर था. बताया जाता है कि लल्लू शराब का होलसेल कारोबारी है. जो इसी तरह से बाहर से बड़ा खेप मंगवा कर उसे खुदरा कारोबारियों को उपलब्ध करता था. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब की खेप कहां से लाया गया था. किसे सप्लाई देना था. इस बात की पूछताछ गिरफ्तार लल्लू से की जा रही है. इसको लेकर उत्पाद थाना में संसोधित उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कारोबारी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. छापेमारी दल में निरीक्षक मद्य निषेध धर्मवीर कुमार, सअनि सोहराब आलम, स्मृति प्रिया सहित पुलिस टीम शामिल थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
