खासमहाल की जमीन का सर्वे आज से

मुंगेर : खासमहाल के जमीन सर्वे के लिए चार सदस्यीय टीम बनायी गयी है जिसके द्वारा शुक्रवार से शहर के व्यवसायिक व आवासीय खासमहाल की जमीन के सर्वे का कार्य शुरू किया जायेगा. सर्वे के उपरांत टीम अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपेगी. जिसके बाद नियमानुसार लीज धारियों के लीज नवीनीकरण एवं निर्धारण को लेकर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 24, 2020 7:46 AM

मुंगेर : खासमहाल के जमीन सर्वे के लिए चार सदस्यीय टीम बनायी गयी है जिसके द्वारा शुक्रवार से शहर के व्यवसायिक व आवासीय खासमहाल की जमीन के सर्वे का कार्य शुरू किया जायेगा. सर्वे के उपरांत टीम अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपेगी. जिसके बाद नियमानुसार लीज धारियों के लीज नवीनीकरण एवं निर्धारण को लेकर कार्रवाई प्रारंभ होगा. बताया जाता है कि मुंगेर शहर में 80 प्रतिशत भूमि खासमहाल की है.

जिसे लेकर लीज धारियों के लीज नवीनीकरण एवं निर्धारण को लेकर शहरी व देहाती क्षेत्र में स्थित खासमहाल भूमि का सर्वेक्षण एवं मापी के लिए चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. जिसमें सदर अंचल के राजस्व कर्मचारी रामचरण रजक, धरहरा अंचल के राजस्व कर्मचारी सुनील कुमार पोद्दार, भू-अर्जन विभाग के अमीन ब्रजेंद्र कुमार अम्बष्ठ और संग्रामपुर अंचल के अमीन विनोद कुमार सिंह शामिल हैं. मुंगेर शहर में 872.288 एकड़ खासमहाल भूमि है. जिसमें 1647 लीजधारी है.
इसमें 18 लोगों का ही लीज की अवधि बचा हुआ है. बिहार खासमहाल नीति 2011 और अपर मुख्य सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग पटना द्वारा 17 अक्टूबर 2019 को खासमहाल के पदाधिकारी को पत्र जारी कर लीज नवीनीकरण एवं निर्धारण को लेकर शहरी व देहाती क्षेत्र स्थित खासमहल भूमि का सर्वेक्षण एवं मापी कराने का निर्देश दिया गया है.
जिसके आलोक में खासमहल पदाधिकारी द्वारा गठित टीम को खासमहल भूमि नापी के साथ ही पूर्ण विवरण, जमाबंदी एवं अन्य अभिलेख उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. साथ ही गठित टीम के सदस्यों को निर्देश दिया गया है कि प्रभारी अंचल निरीक्षक एवं खासमहल कर्मचारी दल को आवश्यक सूचना उपलब्ध करायेंगे. टीम के नोडल पदाधिकारी प्रतिदिन प्रगति प्रतिवेदन खासमहल पदाधिकारी मुंगेर को उपलब्ध करायेंगे.
सर्वे रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
बताया जाता है कि टीम द्वारा सर्वे के उपरांत पूरा रिपोर्ट समर्पित करने के बाद लीज नीति का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्रवाई हो सकती है. जिन लीज धारियों द्वारा लीज नीति का उल्लंघन नहीं किया गया होगा. उनका नवीनीकरण किया जायेगा. जबकि सर्वे के उपरांत नये लीजधारियों के संबंध में जानकारी भी मिलेगी.
कहते हैं पदाधिकारी
खासमहाल विभाग के प्रभारी पदाधिकारी सियाराम सिंह ने कहा कि सरकार के निर्देश पर खासमहल भूमि का सर्वेक्षण एवं मापी को लेकर चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. जिसके द्वारा शुक्रवार से सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ किया जायेगा. सर्वे रिपोर्ट आने के उपरांत नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.
22 एरिया है खासमहाल की जमीन
बताया जाता है कि मुंगेर शहर रिज्यूम ऐरिया बड़ी बजार, रिज्यूम ऐरिया खारजी बड़ी बजार, रिज्यूम ऐरिया वसूली बाजार, रिज्यूम ऐरिया ड्योढ़ी बाजार, रिज्यूम ऐरिया तोपखाना बजार, रिज्यूम ऐरिया गीर्देकिला, मलेट्री बाजार बड़ी बजार, मलेट्री बजार खारजी बड़ी बजार, मलेट्री बजार खारजी वसूली बजार, मलेट्री बजार खारजी वसूली बजार, मलेट्री बजार ड्योढ़ी बाजार, मलेट्री बजार तोपखाना बजार, मलेट्री बजार रसूलगंज, मिलेट्री बजार वेगमपूर, मिलेट्री बजार बेलन बाजार, मिलेट्री बजार गोढीटोला, गीर्द किला और अन्दर किला, मलेट्री बजार मोगल बाजार, मलेट्री बजार दलहट्टा बजार, मलेट्री बजार गार्डेन बजार है. जिसका सर्वे होगा. खासमहाल की गंगा के आस-पास और गंगा में समाने वाले जमीनों का भी सर्वें किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version