दिल्ली जा रही ब्रह्मपुत्र मेल की जेनरेटर बोगी में लगी आग, बोगी अलग कर ट्रेन को रवाना किया गया

मुंगेर : पूर्व रेलवे के जमालपुर-किउल रेलखंड पर शनिवार की सुबह डिब्रूगढ़-दिल्ली 4055 अप ब्रह्मपुत्र मेल की जेनरेटर बोगी में आग लग जाने से अफरातफरी मच गयी. घटना उस समय हुई, जब ट्रेन जमालपुर स्टेशन से रवाना होकर पटना होते हुए दिल्ली जा रही थी. जमालपुर-दशरथपुर के बीच सारोबाग रेलवे हॉल्ट के समीप आग लगने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 21, 2019 11:42 AM

मुंगेर : पूर्व रेलवे के जमालपुर-किउल रेलखंड पर शनिवार की सुबह डिब्रूगढ़-दिल्ली 4055 अप ब्रह्मपुत्र मेल की जेनरेटर बोगी में आग लग जाने से अफरातफरी मच गयी. घटना उस समय हुई, जब ट्रेन जमालपुर स्टेशन से रवाना होकर पटना होते हुए दिल्ली जा रही थी. जमालपुर-दशरथपुर के बीच सारोबाग रेलवे हॉल्ट के समीप आग लगने की जानकारी ट्रेन के गार्ड को लगी और ट्रेन को रोक दिया गया.

घटना की सूचना मिलते ही पूरे रेल महकमे में अफरातफरी मच गयी. बाद में जेनरेटर बोगी को ट्रेन से अलग कर दिया गया. साथ ही मौके पर अग्निशमन दस्ता पहुंचकर आग पर काबू पा रही है. आधिकारिक तौर पर आग लगने के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है. वहीं,पहले स्थानीय ग्रामीणों और बाद में अग्निशमन दस्ते द्वारा आग पर काबू करने का प्रयास जारी है. सूचना मिलने पर जमालपुर आरपीएफ, जीआरपी और संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. आग से क्षतिग्रस्त हुई बोगी को अलग कर फिलहाल ब्रह्मपुत्र मेल को दशरथपुर से रवाना कर दिया गया. माना जा रहा है कि जेनरेटर बोगी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है. हादसे में किसी के घायल या चोट लगने की जानकारी नहीं मिली है.

Next Article

Exit mobile version