भाजपा व जदयू का गठबंधन अटूट, न पाले भ्रम : ललन
मुंगेर : जदयू के वरीय नेता व सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा है कि भाजपा एवं जदयू का गठबंधन अटूट है. इसके लिए कोई भ्रम न पालें. जो लोग भ्रम फैला रहे, उनकी स्थिति अगले विधानसभा चुनाव में उसी प्रकार जीरो हो जायेगी, जिस प्रकार लोकसभा चुनाव में हुई है.... वे […]
मुंगेर : जदयू के वरीय नेता व सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा है कि भाजपा एवं जदयू का गठबंधन अटूट है. इसके लिए कोई भ्रम न पालें. जो लोग भ्रम फैला रहे, उनकी स्थिति अगले विधानसभा चुनाव में उसी प्रकार जीरो हो जायेगी, जिस प्रकार लोकसभा चुनाव में हुई है.
वे सोमवार को मुंगेर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. ललन सिंह ने कहा कि जदयू एनडीए का मजबूत घटक है और अगले विधानसभा चुनाव में भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए चुनाव लड़ेगा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग भ्रम फैलाने में लगे हैं. लेकिन उनकी स्थिति वही है जैसे छींका के नीचे बिल्ली इस आशा में बैठी रहती है कि उसके भाग्य से छींका टूटेगा और दही उसे मिलेगी. लेकिन ऐसा कुछ होने वाला नहीं है.
मुंगेर में शीघ्र होगा इंजीनियरिंग कॉलेज का शिलान्यास. सांसद ललन सिंह ने कहा कि मुंगेर अभियंत्रण महाविद्यालय के भवन का शीघ्र ही आधारशिला रखा जायेगा. इसके लिए सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है और भवन निर्माण विभाग को निर्देश दिया गया है कि वे शीघ्र ही भवन निर्माण का निविदा तय करें. बताया गया कि 21 जून को इसकी निविदा होनी है. ताकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों इसका शिलान्यास कराया जाये. विदित हो कि मुंगेर कृषि विज्ञान केंद्र के समीप अभियंत्रण महाविद्यालय का भवन निर्माण होना है.
उन्होंने कहा कि तारापुर एएनएम कॉलेज कार्यशील है और खड़गपुर एएनएम कॉलेज का कार्य शुरू होना है. सांसद ने कहा कि मुंगेर गंगा पुल एप्रोच पथ के बाधाओं को शीघ्र दूर करने का निर्देश दिया गया है और जल्द से जल्द एप्रोच पथ का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा. इस मौके पर विधान पार्षद संजय प्रसाद, जदयू जिलाध्यक्ष संतोष सहनी, पूर्व जिलाध्यक्ष बटेश्वर प्रसाद सिंह, ज्ञानचंद पटेल, युवा जिलाध्यक्ष शाहिद अख्तर उर्फ गुड्डू राइन, पार्टी नेता बीडीओ सिंह, नीरज यादव, विमलेंदु राय, बेबी चंकी सहित अन्य मौजूद थे.
