धूप में बाहर निकलना हुआ मुश्किल, पारा @39 डिग्री
मुंगेर : लगातार बढ़ती जा रही गर्मी ने आमजनों का जीना मुहाल कर दिया है़ आसमान से मानों अंगारे बरस रहे हों, जिसके कारण चिलचिलाती धूप में आमजनों को अपने घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल सा हो गया है़ गुरुवार को अधिकतम तापमान का पारा 39 डिग्री तक पहुंच गया़... मौसम विभाग से मिली […]
मुंगेर : लगातार बढ़ती जा रही गर्मी ने आमजनों का जीना मुहाल कर दिया है़ आसमान से मानों अंगारे बरस रहे हों, जिसके कारण चिलचिलाती धूप में आमजनों को अपने घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल सा हो गया है़ गुरुवार को अधिकतम तापमान का पारा 39 डिग्री तक पहुंच गया़
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले पांच दिनों में तापमान का पारा 42 डिग्री के पास पहुंचने की संभावना है. जिससे आमजनों की परेशानियां अभी और भी बढ़ने वाली है. मौसम के गर्म मिजाज को ध्यान में रखते हुए लोगों को खास कर दोपहर के वक्त सावधान रहने की जरूरत है.
आसमान से बरस रहे अंगारे, झुलस रहे लोग: सुबह होते ही सूर्य की किरणें मानों लोगों को चुभने लगती है़ जैसे-जैसे दिन चढ़ता जाता है, वैसे-वैसे तापमान का पारा भी बढ़ते ही चला जाता है़
दोपहर में तो ऐसा लगता है कि मानो आसमान से अंगारे बरस रहे हों. हाल यह है कि इस तपिश से लोग झुलसने लगे हैं. धूप से बचने के लिए कोई तौलिये से अपने चहरे को ढक कर बाहर निकल रहे हैं तो कोई दुपट्टे में अपना चेहरा छिपाने को विवश हैं. इसके अलावे धूप चश्मा व छतरी भी तपिश से बचने में काफी कारगर साबित हो रहा है़
लू के प्रकोप से सावधान रहने की जरूरत: बढ़ते तापमान के साथ लू का कहर भी बढ़ते ही जा रहा है़ ऐसे में आमजनों को लू के प्रकोप से सावधान रहने की जरूरत है. इससे बचने के लिए लोग तरह-तरह के नुस्खे अपना रहे हैं. कोई घर से निकलने के पूर्व भर पेट पानी पी कर बाहर निकल रहे हैं तो कोई आम के शर्बत को लू से बचाव के रूप में प्रयोग कर रहे हैं. हालांकि लू से अब तक जिले में लू की कोई शिकायत नहीं मिली है. बावजूद जिस कदर तापमान में लगातार बढ़ोतरी होते जा रही है, ऐसे में लू से बचने के लिए लोगों को बेहद सावधान रहना होगा.
