मोबाइल हैक कर ठगों ने दो लोगों के खाते से उड़ाये 12.44 लाख रुपये

साइबर अपराधियों ने एपीके फाइल व लिंक भेज कर दो लोगों के खाते से 12.44 लाख रुपये उड़ा लिया

By BIRENDRA KUMAR SING | December 5, 2025 10:57 PM

पूरबसराय के दिलावरपुर निवासी सेवानिवृत्त कर्मी से 6.65 लाख व बेकापुर के व्यवसायी से बिजली कर्मी बताकर 5.79 लाख रुपये की ठगी

मुंगेर.

साइबर अपराधियों ने एपीके फाइल व लिंक भेज कर दो लोगों के खाते से 12.44 लाख रुपये उड़ा लिया. पीड़ित ने इसकाे लेकर साइबर थाना मुंगेर में आवेदन देकर खाते से उड़ायी गयी राशि वापस दिलाने की गुहार लगायी है. साइबर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है.

पूरबसराय थाना क्षेत्र के दिलावरपुर निवासी सेवानिवृत्त कर्मी मो इसरत अली ने अपने आवेदन में कहा कि 24 नवंबर को वह यूनो ऐप डाउनलोड कर रहा था, तभी उसके मोबाइल पर एपीके फाइल खुल गया. जिसके बाद उसका मोबाइल हैक हो गया. 26 नवंबर को उसके एसबीआई बैंक खाते से 6.65 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी. इधर, कोतवाली थाना क्षेत्र के बेकापुर निवासी व्यवसायी योगेन्द्र मंडल ने बताया कि 15 अक्तूबर को उसके मोबाइल पर कॉल आया और कॉल करने वाले ने बिजली विभाग का कर्मी बताकर गुगल प्ले के माध्यम से एक ऐप डाउनलोड कराया. इसके बाद 19 अक्टूबर को उसके बैंक एकाउंट से 5.79 लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी. दोनों पीड़ित ने पहले 1930 पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करायी. गुरुवार को दोनों पीड़ित ने साइबर थाना में लिखित आवेदन देकर साइबर अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए राशि वापस कराने की मांग की है.

साइबर थाना ने पीड़ित व्यक्ति को वापस दिलाया 25 हजार

मुंगेर. मोबाइल से पैसा ट्रांसर्फर करने के दौरान दूसरे व्यक्ति के एकाउंट में 25 हजार की राशि ट्रांसर्फर होने के मामले को साइबर थाना पुलिस ने गंभीरता लिया. उनके सार्थक प्रयास से पीड़ित व्यक्ति को शुक्रवार को 25 हजार रुपये वापस दिलवा दिया गया. साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी राकेश रंजन ने बताया कि असरगंज प्रखंड के मासूमगंज निवासी ज्वेलर्स दुकानदार सोहन पोद्दार दीपावली के 5 दिन पूर्व 25 हजार रुपये मोबाइल से ट्रांसफर कर रहा था. लेकिन एक डिजिट गलत दब जाने के कारण राशि सीतामढ़ी निवासी मोनू कुमार के एकाउंट में ट्रांसर्फर हो गया. पीड़ित ने जब उससे बात की तो उसने राशि एकाउंट पर आने से इंकार कर दिया. जिसके बाद दुकानदार ने 1930 पर आनलाइन शिकायत दर्ज कराते हुए साइबर थाना में लिखित दिया. तत्काल कार्रवाई करते हुए मोनू कुमार का एकाउंट होल्ड करवा दिया गया, ताकि वह व्यक्ति राशि की निकासी नहीं कर सके. साइबर थाना द्वारा संपर्क करने पर मोनू ने 25 हजार रुपये वापस कर दिया. जिसे गुरुवार को साइबर थाना बुलाकर राशि वापस करा दिया गया.

नहीं करें एपीके फाइल डाउनलोड, अनजान लिंक को करें इग्नोर

मुंगेर. साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी राकेश रंजन ने कहा कि दोनों पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है. उन्होंने लोगों से अपील की अपने मोबाइल में एपीके फाइल डाउनलोड नहीं करें और अंजान लिंक को पूरी तरह से इग्नोर करें. बावजूद अगर लोग इसके शिकार होते हैं, तो तत्काल 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराते हुए साइबर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है