परिजनों की खुलीं आंखें अस्पताल से ले गये शव
प्रभात खबर में समाचार प्रकाशित होते ही परिजन पहुंचे सदर अस्पताल, शव की हुई शिनाख्त... मुंगेर : सदर अस्पताल के पुरुष मेडिकल वार्ड में मंगलवार की देर रात इलाज के दौरान एक वृद्ध की मौत हो गयी थी़ मरीज के परिजन ने वृद्ध को भरती कराने के दिन से ही अपना पीछा छुड़ा लिया था़ […]
प्रभात खबर में समाचार प्रकाशित होते ही परिजन पहुंचे सदर अस्पताल, शव की हुई शिनाख्त
मुंगेर : सदर अस्पताल के पुरुष मेडिकल वार्ड में मंगलवार की देर रात इलाज के दौरान एक वृद्ध की मौत हो गयी थी़ मरीज के परिजन ने वृद्ध को भरती कराने के दिन से ही अपना पीछा छुड़ा लिया था़ लगभग एक माह से वृद्ध का इलाज लावारिश स्थिति में चल रहा था़ वृद्ध के मौत के बाद भी उसके परिजन बुधवार को शव लेने तक नहीं पहुंचे़
किंतु मानवता को शर्मशार करने वाले इस घटना पर जब प्रभात खबर द्वारा गुरुवार को प्रमुखता के साथ समाचार प्रकाशित की गयी़ तब जाकर परिजनों की मानवता जगी और वे लोग शव को अपने साथ ले गये़
विदित हो कि सफियाबाद ओपी क्षेत्र के आदमपुर निवासी वृद्ध श्रवण पासवान को उसके परिजनों ने सदर अस्पताल के पुरुष मेडिकल वार्ड में 8 दिसंबर को भरती कराया था़
श्रवण पासवान को सांस की बीमारी थी़ परिजनों ने उसे वार्ड में भरती करवा कर खुद घर चले गये़ इधर मंगलवार की देर रात वृद्ध की मौत हो गयी. किंतु बुधवार की रात तक उसे देखने कोई नहीं आया था़ प्रभात खबर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार के अंक में पेज-3 पर टॉप बॉक्स में ‘अपनों ने छोड़ा वृद्ध का साथ, अस्पताल में पड़ा रहा शव’ शीर्षक से खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया़ जिसके बाद गुरुवार की सुबह वृद्ध के परिजन आनन-फानन में आये तथा शव को अपने साथ ले गये़ वार्ड से शव को बाहर निकाले जाने के बाद वहां पर भरती अन्य मरीजों ने राहत की सांस ली़ अन्य मरीजों का कहना है कि उसके परिजनों को भगवान व प्रभात खबर ने आखें दी.
