शराब कारोबारियों पर करें ठोस कार्रवाई

निर्देश. विधि-व्यवस्था को लेकर आइजी ने की बैठक मुंगेर, लखीसराय, जमुई, शेखपुरा व बेगूसराय के एसपी हुए शामिल मुंगेर : भागलपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुनील मानसिंह खोपड़े ने गुरुवार को डीआइजी कार्यालय मुंगेर में प्रमंडल के पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की़ इसमें मुख्य रूप से शराबबंदी की स्थिति एवं इसके विरुद्ध की जा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 21, 2017 9:48 AM
निर्देश. विधि-व्यवस्था को लेकर आइजी ने की बैठक
मुंगेर, लखीसराय, जमुई, शेखपुरा व बेगूसराय के एसपी हुए शामिल
मुंगेर : भागलपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुनील मानसिंह खोपड़े ने गुरुवार को डीआइजी कार्यालय मुंगेर में प्रमंडल के पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की़ इसमें मुख्य रूप से शराबबंदी की स्थिति एवं इसके विरुद्ध की जा रही कार्रवाई की उन्होंने समीक्षा की़ बैठक में मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी मंजू झा, मुंगेर के एसपी आशीष भारती, लखीसराय के एसपी अशोक कुमार सहित जमुई, शेखपुरा व बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक भी मौजूद थे़
पुलिस महानिरीक्षक ने जिलावार अपराध की समीक्षा की तथा अपराधियों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करते हुए अमन-चैन कायम करने का निर्देश दिया, वहीं शराबबंदी के मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीर बताया़ उन्होंने कहा कि काफी प्रयास के बावजूद कई जिलों में आज भी शराब का अवैध करोबार संचालित हो रहा है जो गंभीर है़
इस मामले में पुलिस अधीक्षक अपने स्तर से ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे स्तरों पर शराब का कारोबार किये जाने की सूचनाएं मिलती है़ इसलिए जरूरी है कि पुलिस अपने सूचना तंत्र को निचले स्तर तक मजबूत करें. इसके साथ ही मुंगेर एवं जमुई जिले में नक्सली गतिविधियों की भी उन्होंने जानकारी ली और लगातार क्षेत्र में कांबिंग चलाने का निर्देश दिया़

Next Article

Exit mobile version