बिजली के शॉर्ट-सर्किट से लगी आग, 10 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख

10 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख

By AJEET KUMAR | April 7, 2025 2:00 AM

मुंगेर . टेटिया बंबर थाना क्षेत्र के मंजूरा बहियार में बिजली के शॉर्ट सर्किट से गेहूं के खेत में आग लग गयी. जिसमें 10 बीघा खेतों में पक कर तैयार गेहूं की फसल जलकर पूरी तरह से राख हो गयी. फसल जलने के बाद मंजूरा गांव के आधे दर्जन परिवार दाने-दाने को मोहताज हो गये हैं. किसानों ने सरकारी से उचित मुआवजे की मांग की है. बताया जाता है कि रविवार को खेत के ऊपर से गुजरी विद्युत तार के शॉट सर्किट हुआ और उससे निकली चिंगारी से गेहूं के खेत में आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग ने 10 बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर पूरी तरह से राख में तब्दील हो गया. जिन किसानों के खेत में आग लगी उसमें मंजूरा गांव के रामानुज सिंह, मयंक सिंह, वरुण सिंह, सुशीला देवी सहित अन्य शामिल है. किसानों ने बताया कि पछुआ हवा के चलते आग की लपटें इतनी तेज थी कि लोग कुछ नहीं कर पा रहे थे. जबकि किसान दूर से ही अपने खेत में जलती हुई गेहूं की फसल को देखते रहे. सूचना पर अग्निशमन टीम पहुंची और आग पर काबू पाया. किसानों ने कहा कि जिस फसल का साल भर इंतजार किया. वह आज जल गया. हम दाने-दाने के मोहताज हो गये है. उन्होंने जिलाधिकारी से फसल क्षति मुआवजा दिलाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है