पताही . प्रखंड क्षेत्र के पताही पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर आठ के सुनील दास की पत्नी सबिता देवी (27) की मौत नागालैंड के दीमापुर में हो गयी. उसका शव घर से बरामद किया गया. सूचना पर पंहुची दीमापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है .साथ ही मृतका के पति सुनील दास को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मृतका के पुत्र व रूम के अगल बगल के लोगो ने पुलिस को बताया कि सबिता काी उसके पति सुनील दास द्वारा गला दबाकर हत्या की गयी है. सुबिता को एक 11 वर्षीय पुत्री पूनम एवं एक पांच वर्षीय पुत्र सूरज है. वह अपने पति एवं बेटा बेटी के साथ दीमापुर गई थी. वहां उसके पति किसी कम्पनी में काम करता है. उसका मायका थाना क्षेत्र के रामपुर मनोरथा में है. सबिता के पिता सुरेश दास ने बताया कि वह अपनी बेटी की शादी पताही पूर्वी के दुखन दास के पुत्र सुनील दास से 12 वर्ष पूर्व की थी. सबिता के पति सुनील दास ने दीमापुर में गला दबा उसकी हत्या कर दी. सबिता के मौत की खबर मिलते ही उसके ससुराल पताही पूर्वी एवं मायका रामपुर मनोरथ में कोहराम मच गया है . परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
