Motihari: लक्ष्मीपुर में नया बस स्टैंड तैयार, 26 जनवरी को सांसद करेंगे उद्घाटन

शहर के बस स्टैंड को शहर से बाहर लक्ष्मीपुर में ले जाने की तैयारी है.

Motihari: रक्सौल . शहर के बस स्टैंड को शहर से बाहर लक्ष्मीपुर में ले जाने की तैयारी है. इसके साथ ही बस स्टैंड के कारण पुरानी जाम की समस्या से तत्काल निजात मिलने की संभावना अधिक हो गई है. इसको लेकर मंगलवार को स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने लक्ष्मीपुर में बन रहे बस स्टैंड का निरीक्षण किया. इस नए बस स्टैंड की निर्माण संबंधी सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं. आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर सांसद डॉ. संजय जायसवाल इस नवनिर्मित बस स्टैंड का विधिवत उद्घाटन करेंगे. रक्सौल विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने निरीक्षण करते हुए अंतिम चरण की तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया. विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि रक्सौल शहर में भारी वाहनों और बसों के जमावड़े के कारण जनता को भीषण जाम का सामना करना पड़ता था. रक्सौल लक्ष्मीपुर में बस स्टैंड का निर्माण एक ऐतिहासिक कदम है. इससे शहर के अंदर यातायात का दबाव कम होगा और आम नागरिकों के साथ-साथ व्यापारियों को भी बड़ी राहत मिलेगी. विधायक श्री सिन्हा ने बताया कि 26 जनवरी के बाद यह बस स्टैंड पूरी तरह से संचालित हो जाएगा. निरीक्षण के क्रम में धनगढ़वा कौड़िहार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो. नायाब आलम, मुखिया जफीर अहमद सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By MANOJ KUMAR GUPT

MANOJ KUMAR GUPT is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >