Motihari: बहन के घर आया था सुमन, हो गयी अनहोनी

लखौरा थाने के पकड़िया स्कूल के पास बाइक सवार अपराधियों ने युवक की गोली मार हत्या कर दी.

Motihari: मोतिहारी. लखौरा थाने के पकड़िया स्कूल के पास बाइक सवार अपराधियों ने युवक की गोली मार हत्या कर दी. सुमन कुमार उर्फ विक्की महुआवा कटगेनवा के राजेश कुमार यादव का पुत्र था. घटना सोमवार सुबह की बतायी जा रही है. सूचना मिलते ही सदर डीएसपी टू जितेश कुमार पांडेय व लखौरा थानाध्यक्ष अनिल पासवान ने घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की. घटना स्थल से एक खोखा बरामद हुआ है. पुलिस ने सुमन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस जांच में घटना का कारण पुरानी अदावत सामने आयी है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि हत्या में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार बदमाशों में लखौरा दर्जिया टोला का नवशाद व छोटा पकही का सगीना राय शामिल है. दोनों से पूछताछ चल रही है. उन्होंने बताया कि सुमन भी आपराधिक प्रवृति का था. उसपर लखौरा, महुआवा व मुफस्सिल थाने में चोरी व लूट के मामले दर्ज हैं. इसमें वह जेल भी गया था. घटना को चार बदमाशों ने मिलकर अंजाम दिया है. फरार दो बदमाशों को चिह्नित कर लिया गया है. प्रशिक्षु आइपीएस हेमंत सिंह व सदर डीएसपी 2 के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है. बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर एसआइटी व डीआइयू की टीम बदमाशों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. बहुत जल्द दोनों पुलिस की गिरफ्त में होंगे. पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SATENDRA PRASAD SAT

SATENDRA PRASAD SAT is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >