सिख रेजिमेंट ने मार्शल आर्ट में दिखाया अपना जौहर

गांधी मैदान में आयोजित शौर्य वेदनम् कार्यक्रम में विभिन्न रेजिमेंट के जवानों ने अपना-अपना जौहर दिखा कर स्थानीय युवाओं को अपनी ओर आकर्षित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 8, 2025 10:10 PM

मोतिहारी. स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित शौर्य वेदनम् कार्यक्रम में विभिन्न रेजिमेंट के जवानों ने अपना-अपना जौहर दिखा कर स्थानीय युवाओं को अपनी ओर आकर्षित किया. वहीं युवाओं ने तालियां बजाकर जय भारत तथा जय हिन्द का नारा लगाकर रेजिमेंट के उन जवानों का हौसला अफजाई किया. जवानों ने अपनी-अपनी रेजिमेंट के द्वारा नृत्य पर अपना जौहर दिखाया. वहीं सिख रेजिमेंट, पंजाब रेजिमेंट, गोरखा रेजिमेंट, 9 वीं बटालियन बिहार रेजिमेंट के साथ एनसीसी के कैडरों के लड़कियों ने लोक गीत गाकर कार्यक्रम की समाप्ति की. कार्यक्रम में सिख रेजिमेंट के जवानों ने पंजाब मार्शल आर्ट का गतका दिखाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसमें जवानों ने तलवारबाजारी, बर्फ की सीली तोड़ने, आग से खेलने, लठ को भाजने जैसे कई मार्श आर्ट का जौहर दिखाया. इस रेजिमेंट के हवलदार कारज सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में मेरे 21 जवान शामिल हुए थे. वहीं पंजाब रेजिमेंट के जवानों ने भंगड़ा नृत्य के माध्यम से अपन जौहर दिखाया. साथ ही गोरखा रेजिमेंट ने खुखरी और ढाल लेकर जय काली पर नृत्य किया. ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मां काली का नाम उनके जेहन में चुस्ती एवं फुर्ती आ गया हो और सामने खड़े दुश्मनों को इस खुखरी के माध्यम से उनका नेस्ताबूद कर दिया हो. वहीं 9 वीं बिहार बटालियन के जवानों ने भगवान बिरसा मुंडा एवं महिसासुर मर्दनी जैसे नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के अंत में बिहार-झारखंड के एनसीसी लड़कियों के कैडर ने मैथिली गीत, झारखंड में स्थापित महादेव के गीत एवं समा-चकवा के गीत पर नृत्य कर कार्यक्रम की समाप्ति की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है