दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौत

सड़क दुर्घटना शनिवार को भारत माला रोड के शिकारगंज चौक पर घटी थी, जिसमें कश्मीरी पासवान बुरी तरह घायल हो गया था.

By RANJEET THAKUR | April 27, 2025 10:04 PM

चिरैया. ढाका से अपने रिश्तेदार को बस पकड़वाने के बाद घर लौट रहे शिकारगंज थाना क्षेत्र के हरनरयना गांव निवासी कश्मीरी पासवान को विपरीत दिशा से आ रही एक स्कॉर्पियो ने शनिवार को ठोकर मार कर बुरी तरह घायल कर दिया था, जिसकी रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई है. सड़क दुर्घटना शनिवार को भारत माला रोड के शिकारगंज चौक पर घटी थी, जिसमें कश्मीरी पासवान बुरी तरह घायल हो गया था. घटना के बाद शिकारगंज पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घायल को मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था. वही दुर्घटना में शामिल स्कॉर्पियो और उसके चालक को पकड़ लिया था. पकड़े गए चालक की पहचान पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के हरनाथपुर गांव निवासी सरफुल्लाह आलम के रूप में हुई है, जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. घटना के समय वह हरनाथपुर से ढाका की ओर जा रहा था, जबकि मृतक कश्मीरी पासवान ढाका से अपने घर लौट रहा था. 25 अप्रैल को मृतक के पुत्री की शादी हुई थी. लड़की की बिदागरी के बाद वह अपने रिश्तेदार को बस स्टैंड पर छोड़ने गया था. उसके मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है