कुर्की के कार्रवाई से सहमा कुख्यात कमरुद्दीन ने पुलिस के समक्ष किया सरेंडर

आपराधिक जगत में कुख्यात रहे कमरुद्दीन मियां ऊर्फ ढोलकवा कुर्की जब्ती के कार्रवाई से सहम गया.

By RANJEET THAKUR | April 27, 2025 10:08 PM

हरसिद्धि . आपराधिक जगत में कुख्यात रहे कमरुद्दीन मियां ऊर्फ ढोलकवा कुर्की जब्ती के कार्रवाई से सहम गया. कुर्की होने के पहले उसने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया. वह मुरारपुर पंचायत के सरिसवा गांव का रहने वाला है. उसके खिलाफ कोर्ट से एक पुराने मामले आपराधिक मामले में कुर्की का वारंट निकला था. महाकुर्की अभियान के तहत अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस की फ़ौज उसके घर की कुर्की करने निकली. जिसकी सूचना ढोलकवा को मिलते ही सहम गया. उसके घर पर पुलिस का बुलडोजर न चले, इसके पूर्व वह पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया. वह करीब दस वर्षो से आपराधिक गतिविधि से अलग होकर सामाजिक कार्यों मे जुटा हुआ है. वही पुलिस ने जगरनाथ सिंह हत्याकांड में फरार अभियुक्त ओलाहा के मदन सिंह व उसके पुत्र आकाश सिंह के घर की कुर्की की. कुर्की की कार्रवाई पुलिस ने दंडाधिकारी के रूप में पहुंचे सीओ अरविन्द कुमार चौधरी के मौजूदगी में किया. पुलिस के हाथोंड़ा की आवाज सुन ग्रामीण मदन के घर तक पहुंचे. थानाध्यक्ष सर्वेद्र कुमार सिन्हा ने बताया की यहां पांच कुर्की की कार्रवाई का निष्पांदन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है