शर्ट सर्किट से लगी आग में नगदी सहित घर का सामान जलकर राख

थाना क्षेत्र के फुलवरिया नयका टोला में शर्ट सर्किट से आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 5, 2025 10:44 PM

सुगौली . थाना क्षेत्र के फुलवरिया नयका टोला में शर्ट सर्किट से आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गया. आगलगी में करीब डेढ़ लाख रुपये नगदी सहित करीब दस लाख रुपए की संपत्ति नुकसान हो गया. इस आगलगी में आभूषण, कपड़ा, वर्तन, अनाज सहित टेंट हाउस के गोदाम में रखे सभी सामान भी नुकसान हो गया. अगलगी इतनी तेज थी कि कोई भी समान घर से बाहर नही निकला जा सका. घर मे से किसी तरह अपनी जान बचाकर लोग भागे. अगलगी में चंद्रदेव महतो, मिथुन महतो, मदन का पूरा घर जलकर राख हो गया. तीन दिन पहले चन्द्रदेव महतो के घर लडकी का शादी हुई थी. जिसमें आए सभी मेहमानों का कपड़ा और जेवर भी जलकर राख हो गया. अगलगी की घटना को देख आसपास के लोगों व फायर ब्रिगेड ने पहुंच कर किसी तरह आग पर काबू पाया. तब तक तीन लोगो का घर जल कर राख हो गया था. घटना के बाद पीड़ित परिवारों का रो–रोकर बुरा हाल हो गया है. जिन्हें अपनी भविष्य की चिंता सता रही है. सीओ कुंदन कुमार ने बताया कि अग्नि पीड़ितों की मदद की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है