Motihari: शहर के सात स्थान पर प्याऊ हो रहा संचालन, लोगों को मिल रही सुविधा

भीषण गर्मी के बीच नगर परिषद के द्वारा रक्सौल नप क्षेत्र के सात स्थानों पर लोगों के लिए प्याऊ की व्यवस्था की गयी है.

By AJIT KUMAR SINGH | May 15, 2025 6:12 PM

Motihari: रक्सौल. भीषण गर्मी के बीच नगर परिषद के द्वारा रक्सौल नप क्षेत्र के सात स्थानों पर लोगों के लिए प्याऊ की व्यवस्था की गयी है. नगर परिषद के द्वारा संचालित प्याऊ लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है. गर्मी के बीच राहगीरों को प्यास लगने पर पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो, इसको लेकर नप के द्वारा सात स्थान पर प्याऊ संचालित किया जा रहा है. जिसमें मुख्य रूप से भारत-नेपाल सीमा पर कस्टम कार्यालय के समीप, मरीजों की सुविधा के लिए डंकन अस्पताल के मुख्य गेट पर, गांव के आने वाले लोगों की सुविधा के लिए कौड़िहार चौक व नहर चौक तथा मेन रोड में नगर परिषद कार्यालय के समीप व रक्सौल थाना के पास अस्थायी प्याऊ की व्यवस्था की गयी है. जहां लोगों को पीने के लिए ठंडे पानी का प्रबंध किया गया है. रेलवे स्टेशन के पास संचालित अस्थायी प्याऊ पर पानी भर रहे रेल यात्री संतोष गिरि ने बताया कि वे जीवधारा से रक्सौल आए थे, यहां नगर परिषद के द्वारा बहुत अच्छा प्रबंध किया गया है. जिससे लोगों को ठंडा पानी उपलब्ध हो रहा है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार ने बताया कि नागरिकों की सुविधा के लिए विभाग के दिशा-निर्देश पर प्याऊ का संचालन किया जा रहा है. जहां आवश्यकता के अनुसार समय-समय पर पानी की आपूर्ति की जा रही है. आवश्यकता महसूस होने पर अन्य सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ की संख्या बढ़ायी जायेगी. वहीं दूसरी तरफ नगर परिषद के द्वारा संचालित प्याऊ की व्यवस्था को लेकर लोग नप प्रशासन की प्रशंसा कर रहे है. नगर परिषद के द्वारा सभी प्याऊ सेंटर पर थमर्स में ठंडा पानी उपलब्ध कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है