Motihari: दिव्यांग बच्चों में होती है असीम प्रतिभा,अवसर मिलने की है जरूरत : डीडीसी
विश्व दिव्यंगता दिवस के अवसर पर बुधवार को मध्य विद्यालय लुठाहां में दिव्यांग बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
Motihari: मोतिहारी.विश्व दिव्यंगता दिवस के अवसर पर बुधवार को मध्य विद्यालय लुठाहां में दिव्यांग बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.कार्यक्रम के दौरान जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए दिव्यांग बच्चों ने खेल-कूद ,पेंटिंग प्रतियोगिता व नृत्य संगित के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया.कार्यक्रम का उद्धाटन डीपीओ एसएसए प्रह्लाद प्रसाद गुप्ता ने किया जबकि पुरस्कार वितरण डीडीसी डा.प्रदीप कुमार के द्वारा किया गया.अपने संबोधन में डीडीसी ने कहा कि दिव्यांग बच्चों में असीम प्रतिभा होती है.उन्हे उचीत अवसर मिलने की आवश्यकता है.वहीं ट्राइसाइकिल दौड में कैफ खान प्रथम,सुरज कुमारद्वितीय व नफीस अख्तर तीसरे स्थान पर रहे.पेंटिंग प्रतियोगिता में खुशी कुमारी प्रथम ,सेहरा खातुन द्वितीय व राज नंदनी तीसरे स्थान पर रही.संगीत में राकेश कुमार प्रथम,रजनी बाला द्वितीय व खुशी कुमार तीसरे स्थान पर रही.जिलेबी दौड प्रतियोगिता में अभिनय कुमार प्रथम,आशिफ कुरेशी दूसरे व बादल कुमार तीसरे स्थान पर रहे.मौके पर संभाग प्रभारी संतोष कुमार,अमृता कुमारी, प्रीति कुमारी,प्रभात कुमार,आशिष कुमार प्रमोद विद्यार्थी,सभी आरटी,आरपी,बीआरपी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
