Motihari : बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित

मैट्रिक, इंटर के साथ-साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया.

By AJIT KUMAR SINGH | May 18, 2025 5:19 PM

Motihari : रक्सौल. शहर के मेन रोड स्थित पंकज सिनेमा हॉल में एक कार्यक्रम के बीच मैट्रिक, इंटर के साथ-साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की एक टीम के द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान सैकड़ों बच्चों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व राज्यसभा सांसद साबीर अली, राजद के राष्ट्रीय सचिव संतोष जायसवाल, लोजपा आर के प्रदेश महासचिव पंकज कुमार पाण्डेय उर्फ लोहा पाण्डेय, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता समृद्ध वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजद के राष्ट्रीय सचिव संतोष जायसवाल व लोजपा आर के प्रदेश महासचिव लोहा पाण्डेय ने कहा कि बच्चों के प्रतिभा को सम्मान देने से उनको आगे बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है. कार्यक्रम का आयोजन गौतम मिश्रा के द्वारा किया गया था. जिसको सफल बनाने में भूपेंद्र पाण्डेय, अबरार अंसारी, राहुल कुमार व फखरूज्ज्मा आदि की भूमिका सराहनीय रही. मौके पर नुरूल्लाह खान, रंजीत सिंह, पूर्णिमा भारती, आरती कुमारी, सुमन पटेल, सरोज गिरी, रवि भारती, अखिलेश दयाल, सौरंजन यादव सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है