देशी कट्टा के साथ एक अपराधी गिरफ्तार

एक अपराधी को हथियार सहित गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar | April 26, 2024 10:29 PM

पहाड़पुर. अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने सोनवल पंचायत के एकडेरवा पइन के पास से एक अपराधी को हथियार सहित गिरफ्तार किया है. डीएसपी ने बताया कि गुरुवार रात कुछ अपराधी जमा हुए थे पुलिस टीम पहुंच कर एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया. शेष मौके से भाग निकले. उसकी पहचान हरसिद्धी थानाक्षेत्र के मठलोहियार नूनियावा टोला निवासी भूमिलाल राम के पुत्र रूपेश कुमार उर्फ प्रिंस कुमार के रूप में हुई. उसके पास से दो देशी कट्टा, एक एयरगन पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, एक खोखा,दो मोबाइल व एक बाइक बरामद किया गया. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को छापेमारी जारी है. छापेमारी टीम मे डीएसपी रंजन कुमार, पुलिस निरीक्षक कृष्ण कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार, दारोगा संतोष जायसवाल, चौकीदार बीरलाल प्रसाद, मधुरंजन कुमार पांडेय सहित शस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version