Motihari: कस्टम कार्यालय के पास लग रहा है 100 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज

भारत-नेपाल सीमा पर स्थित मैत्री पुल पर 100 फीट ऊंचे राष्ट्र ध्वज को लगाने का काम शुरू कर दिया गया है.

Motihari: रक्सौल. भारत-नेपाल सीमा पर स्थित मैत्री पुल पर 100 फीट ऊंचे राष्ट्र ध्वज को लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. नगर परिषद के द्वारा इस कार्य को संपन्न कराया जा रहा है. इसी की तैयारी को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार, अंचलाधिकारी शेखर राज के द्वारा भारतीय कस्टम कार्यालय के पास झंडा का निरीक्षण किया गया. एसडीओ मनीष कुमार ने कार्य स्थल का भौतिक निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही, कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने की बात कहीं गई. कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार ने बताया कि नगर परिषद की सामान्य बोर्ड के द्वारा मैत्री पुल के पास राष्ट्रीय ध्वज लगाने का प्रस्ताव पास किया गया था, इसी आलोक में यहां 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लगाया जा रहा है. इसके अलावे मैत्री पुल के सौंदर्यीकरण का भी कार्य कराया जा रहा है. मैत्री पुल से लेकर कस्टम के इलाके में आवश्यकतानुसार पौधरोपण भी कराया जाएगा और हाई मास्क लाइट भी लगायी जाएगी. राष्ट्रीय ध्वज लगाने का काम यथाशीघ्र पूरा कर लिए जाने की उम्मीद है. नगर परिषद के कार्यवाहक सभापति पुष्पा देवी ने बताया कि जल्द ही मैत्री पुल के आसपास का पूरा परिदृश्य बदल जाएगा और यह पूरा इलाका यह लुक में दिखाई देगा. मंगलवार को निरीक्षण के लिए पहुंचे एसडीओ, कार्यपालक पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से कार्य कर रही एजेंसी तथा नगर परिषद के कनीय अभियंताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कार्य को बेहतर तरीके से संपन्न कराने का निर्देश दिया. मौके पर कनीय अभियंता विवेक कुमार, रोहित कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By MANOJ KUMAR GUPT

MANOJ KUMAR GUPT is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >