Anant Singh: एक दिन के लिए जेल से बाहर आए छोटे सरकार, जानिए सरकार ने क्यों दी एक दिन की आजादी

Anant Singh: पूर्व विधायक और बाहुबली अनंत सिंह बुधवार को एक दिन के लिए जेल से बाहर आए हैं. भतीजे राजेश सिंह की बेटी की शादी में हिस्सा लेने के लिए उन्हें पेरोल दिया गया है. मोकामा शूटआउट केस के बाद से ही वह 24 जनवरी से जेल में बंद हैं.

By Prashant Tiwari | April 30, 2025 3:42 PM

Anant Singh: पूर्व विधायक और बाहुबली अनंत सिंह बुधवार को एक दिन के लिए जेल से बाहर आए हैं. अनंत सिंह के भतीजे राजेश सिंह की बेटी की आज शादी है. चचेरी पोती की शादी में शामिल होने के लिए उन्हें सीजीएम 1 के कोर्ट ने पैरोल की अनुमति दी है. बुधवार की सुबह से अगले 24 घंटे तक अनंत सिंह जेल से बाहर रहेंगे. जानकारी के अनुसार शादी बाढ़ के लदमा में है. शादी समारोह समाप्त होने के बाद वापस उनको जेल जाना होगा. पूर्व विधायक ने पोती की शादी में शामिल होने के लिए पहले ही आवेदन किया था. उसी आवेदन को कोर्ट ने स्वीकार की है. 

आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास समेत कई अन्य धाराओं में केस दर्ज

दरअसल, अनंत सिंह मोकामा शूटआउट मामले में 24 जनवरी से जेल में बंद हैं. 22 जनवरी की शाम मोकामा के नौरंगा में जबरदस्त फायरिंग हुई थी. इसके बाद पुलिस ने अनंत सिंह पर आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास समेत कई अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था. पूर्व विधायक के उपर पुलिस कर्मियों से धक्का मुक्की करने, गाली गलौज और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने जैसे आरोप लगाए गए हैं.

24 जनवरी को अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट में किया था सरेंडर 

अनंत सिंह ने जेल जाने से पहले कहा था कि ‘जनता पर जुल्म होगा तो वो चुप नहीं रहेंगे. वो जेल जाने से डरते नहीं हैं. मोकामा गोलीबारी केस में पुलिस ने 24 जनवरी को गैंगस्टर सोनू और अनंत सिंह के समर्थक रौशन को गिरफ्तार किया थ. उस गिरफ्तारी के कुछ देर बाद पूर्व विधायक ने बाढ़ कोर्ट में सरेंडर किया था. अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेजा था. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

22 जनवरी को करीब 100 राउंड हुई थी फायरिंग

22 जनवरी की शाम पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ नौरंगा गांव पहुंचे थे. वहां गैंगस्टर सोनू-मोनू और अनंत समर्थकों के बीच जमकर फायरिंग हुई थी. इस दौरान दोनों पक्षों से करीब 100 राउंड फायरिंग हुई थी. इस फायरिंग को लेकर वायरल हुए एक 53 सेकेंड के वीडियो में 20 राउंड फायरिंग की आवाज सुनी जा सकती है. ग्रामीण एससी विक्रम सिहाग ने बताया था, ‘बुधवार सुबह में हेमजा गांव के मुकेश सिंह के घर पर सोनू-मोनू की ओर से पैसे की लेन-देन को लेकर ताला मार दिया गया था. अनंत सिंह इसी समस्या का समाधान करने यहां आए थे.’अनंत सिंह के समर्थकों और स्थानीय मुखिया उर्मिला देवी के बेटे सोनू और मोनू के बीच फायरिंग हुई.’- रानी ठाकुर

इसे भी पढ़ें: CM नीतीश कुमार ने गया को दिया 136 करोड़ के गेस्ट हाउस का तोहफा, बेहद मामूली किमत में मिलेंगे कमरे